30.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : वंचित लाभार्थियों को मॉपअप राउंड के दौरान खिलायी जायेगी फाइलेरियारोधी दवा

फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर जिले में 17 दिनों का सर्वजन दवा सेवन अभियान के बाद मॉपअप राउंड चलाया जायेगा. राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 10 फरवरी से प्रारंभ हुआ सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान 17 दिवसीय सफल संचालन के बाद पूर्ण हो चुका है.

गोपालगंज. फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर जिले में 17 दिनों का सर्वजन दवा सेवन अभियान के बाद मॉपअप राउंड चलाया जायेगा. राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 10 फरवरी से प्रारंभ हुआ सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान 17 दिवसीय सफल संचालन के बाद पूर्ण हो चुका है. इस दौरान सभी लक्षित इलाकों में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए व्यापक स्तर पर दवा सेवन कराया गया. मॉपअप राउंड को लेकर अपर निदेशक सह प्रभारी राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, फाइलेरिया डॉ यज्ञ नारायण पाठक ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. जिला वेक्टर बोर्न डिजिज नियंत्रण पदाधिकारी ने जिलेभर में कर्मियों को निर्देश दिया है कि वे मॉपअप गतिविधि को प्रभावी ढंग से संपन्न कराएं और इसकी अंतिम रिपोर्ट 15 मार्च तक फाइलेरिया कार्यालय को प्रस्तुत करें.

एक सप्ताह तक चलेगा राउंड

कार्यक्रम की सफलता को और सुदृढ़ करने के लिए अब 17 दिवसीय अभियान के उपरांत मॉपअप राउंड आठ मार्च तक चलेगा. इस चरण में उन घरों, क्षेत्रों और व्यक्तियों को कवर किया जायेगा जो किसी कारणवश दवा सेवन से वंचित रह गये थे. विशेष रूप से मास-रिफ्यूजल और छूटे हुए क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करते हुए शत-प्रतिशत आच्छादन सुनिश्चित किया जायेगा. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सुषमा शरण ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन के लिए यह अभियान महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा और सुनिश्चित करेगा कि हर नागरिक को आवश्यक दवा मिले. स्वास्थ्य विभाग ने जनता से भी अपील की है कि वे इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं और फाइलेरिया मुक्त समाज के संकल्प को साकार करने में योगदान दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें