11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से कई काम शुरू,जमीन की खरीद-बिक्री कर सकेंगे लोग

गोपालगंज : आज से लॉकडाउन को जो ढील देने की घोषणा की गयी है. उसमें उद्योग, व्यापार, निर्माण कार्य और सरकारी योजनाओं समेत कई क्षेत्रों में काम शुरू करने की तैयारी है. सुरक्षात्मक उपायों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए काम करने को कहा गया है.जिले में जमीन की खरीद बिक्री शुरू हो […]

गोपालगंज : आज से लॉकडाउन को जो ढील देने की घोषणा की गयी है. उसमें उद्योग, व्यापार, निर्माण कार्य और सरकारी योजनाओं समेत कई क्षेत्रों में काम शुरू करने की तैयारी है. सुरक्षात्मक उपायों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए काम करने को कहा गया है.जिले में जमीन की खरीद बिक्री शुरू हो जायेगी. इसको लेकर मद्य निषेध एवं निबंधन विभाग के सहायक निबंधन महानिरीक्षक अवधेश कुमार झा ने दस्तावेज निबंधन की प्रक्रिया शुरू करने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया है.

इस दौरान सामाजिक दूरी बनाये रखने पर बल दिया गया है.डीएम सहित अन्य पदाधिकारियों को भेजे पत्र में कहा गया है कि निबंधन पदाधिकारी नियमित रूप से प्रतिदिन कार्यालय आयेंगे. कर्मचारी और संविदाकर्मियों में से अधिकतम 33 प्रतिशत कर्मचारी प्रतिदिन कार्यालय आयेंगे. कार्यालय प्रधान ड्यूटी को लेकर रोस्टर तैयार करेंगे. कहा गया है कि किसी भी दस्तावेज का निबंधन कराने के लिए पक्षकारों को निबंधन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्वॉइंटमेंट लेना होगा.निर्धारित समय पर पूर्ण रूप से तैयार दस्तावेज, मुद्रांक, निबंधन एवं अन्य शुल्क चुकाये जाने से संबंधित प्रमाण लेकर कार्यालय में जायेंगे.

शहरी एवं उसके आसपास के क्षेत्र में अवस्थित संपत्ति का निरीक्षण करने के बाद ही दस्तावेज को निबंधित करने का निर्देश है, लेकिन वर्तमान परिस्थिति में स्थल निरीक्षण संभव नहीं है. ऐसी स्थिति में संबंधित पक्षकार को दस्तावेज के साथ एक घोषणा पत्र देना अनिवार्य होगा. जिसमें कहा जायेगा कि दस्तावेज में कोई ऐसा तथ्य छुपाया नहीं गया है जिससे राजस्व को नुकसान हुआ है. बाद में जांच के दौरान राजस्व की चोरी पाये जाने पर पक्षकार के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

दस्तावेजों के निबंधन के लिए इ-चालान और इ- स्टांप के माध्यम से राशि स्वीकार की जायेगी.कार्यालय परिसर में सभी व्यक्तियों को सामाजिक दूरी सेनिटाइजर और मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य होगा. सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए डीएम स्तर से सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जायेगी. पक्षकार सहित पांच लोगों को एक समय प्रवेश की अनुमति मिलेगी. जरूरत के अनुसार पांच लोगों को बाहर निकलने के बाद अन्य व्यक्तियों को प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. वर्तमान स्थिति के सामान्य होने तक खोज, निरीक्षण और प्रतिलिपि का काम बंद रहेगा.

जिला पदाधिकारी सह जिला निबंधन पदाधिकारी अरशद अजीज ने बताया कि विभाग के निर्देश के आलोक में निबंधन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. सामाजिक दूरी का पालन कराने की व्यवस्था कार्यालय में की जायेगी. इनसेटमनरेगा और नल-जल योजना का काम शुरू होगा20 अप्रैल से सात निश्चय योजना के तहत गली-नाली पक्कीकरण और हर घर नल का जल योजना शुरू की जायेगी. जिला पंचायतीराज विभाग ने इस आशय का निर्देश जारी किया है. जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने बताया कि सभी बीडीओ को काम शुरू करने का निर्देश दिया गया है.

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा ने बताया कि जल जीवन हरियाली के तहत तालाब की उड़ाही के अलावा मनरेगा के तहत ग्रामीण क्षेत्र की योजनाओं मवेशी शेड, वर्मी कंपोस्ट, वनपोषण आदि में काम शुरू करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है. पांच हजार योजनाओं का पुन: प्राक्कलन तैयार किया गया है. काम करने वालों को प्रशासन की तरफ से मास्क, सेनिटाइजर और साबुन आदि की व्यवस्था की जायेगी. जरूरत पड़ने पर पास निर्गत किया जायेगा. जिले के अधिकारी नियमित रूप से इसकी मॉनिटरिंग करेंगे. प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं पर काम होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें