हथुआ. हथुआ नगर पंचायत में महावीरी अखाड़ा मेला सोमवार की रात एवं मंगलवार के दिन में उत्साह के साथ आयोजित किया जायेगा. मेले को लेकर नगर की सभी 12 अखाड़ा समितियां ने तैयारी पूरी कर ली है. अखाड़े में युवाओं की ओर से आकर्षक प्रस्तुति और पारंपरिक झांकियाें की विशेष व्यवस्था की गयी है. इस अखाड़े में युवा पारंपरिक शौर्य का प्रदर्शन करते हैं. स्थानीय प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. नगर के प्रमुख चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनाती की गयी है. वहीं संपूर्ण मेले की निगरानी के लिए चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. वहीं मेले में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की व्यवस्था की गयी है. वहीं अखाड़ा मेले को लेकर नगरवासी उत्साह के साथ मेले का इंतजार कर रहे हैं. हथुआ महावीरी अखाड़ा मेले में विभिन्न अखाड़ा समितियों के द्वारा ऑर्केस्ट्रा का आयोजन कराया जायेगा. इसके लिए सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफाॅर्म पर नर्तकियों के द्वारा दर्शकों को मेले में शामिल होने तथा कार्यक्रम करने के लिए दर्शकों को मेले में आमंत्रित कर रहे हैं. समिति के द्वारा एक माह पूर्व ही नामी-गिरामी ऑर्केस्ट्रा का सट्टा कर लिया गया है. वहीं प्रशासन के द्वारा डीजे, ऑर्केस्ट्रा पर पूर्ण पाबंदी लगायी गयी है. हथुआ महावीर अखाड़ा मेले में मनीछापर गांव से विभिन्न जीवंत झांकियां निकाली जाती हैं, जो मेले में आकर्षण का केंद्र बना रहता है. हालांकि 12 अखाड़ा समितियाें के द्वारा डीजे लगाकर ऑर्केस्ट्रा का प्रदर्शन कराया जाता है. लेकिन मनीछापर एवं बड़ा कोईरौली गांव से अखाड़ा समितियां के द्वारा झांकी निकाली जाती है. जो मेले में दर्शकों को खूब भाती है. देशभक्ति, भक्ति एवं राजनीतिक से जुड़ीं झांकियां निकाली जाती हैं. बुधवार के दिन में झांकी निकल जाती है, जो मेले में घुमाया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

