सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड के सिपाया खास काला मटिहनिया में चल रहे सात दिवसीय श्री श्री 108 श्री सत चंडी महायज्ञ में अंतिम दिन भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. हरिनारायण पटेल, अमीर पटेल, मनीब पटेल के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. उधर यजमान उमेश यादव व आचार्य अवधेश कुमार मिश्रा के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार व विधि-विधान से पूजा-अर्चना, हवन एवं महाआरती की गयी. शिव तांडव, श्रीकृष्ण-सुदामा, राधा की झांकी के साथ महायज्ञ का समापन हो गया. ””जय श्रीराम”” और ””हर हर महादेव”” के नारों से पूरा इलाका गुंजायमान हो उठा. यज्ञ को सफल बनाने में डॉ हरिनारायण पटेल, अमीर पटेल, हरेंद्र यादव, हरिदास साधु यादव, डॉ राजू पटेल, मनीब कुमार पटेल, भरोसा यादव, टुनटुन पटेल, सिपाही बैठा, अनिल यादव, सोनू यादव, विनय पटेल समेत ग्रामीणों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

