गोपालगंज. शहर के आंबेडकर चौक के समीप मंगलवार को सड़क सुरक्षा अभियान के तहत परिवहन विभाग द्वारा विशेष जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. इस दौरान बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चला रहे लोगों को रोककर उन्हें गुलाब का फूल देकर सड़क सुरक्षा और जीवन की महत्ता के बारे में बताया गया. परिवहन विभाग के अधिकारियों ने वाहन चालकों से अपील की कि हेलमेट केवल चालान से बचने का साधन नहीं, बल्कि दुर्घटना के समय जीवन रक्षक कवच है. इस अभियान के दौरान अधिकारियों ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों का एक बड़ा कारण हेलमेट का प्रयोग नहीं करना है. यदि सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें, तो दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सकती है. गुलाब देकर लोगों को सकारात्मक तरीके से जागरूक करने की इस पहल की लोगों ने सराहना भी की. वहीं दूसरी ओर यातायात पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों को रोककर नियमानुसार चालान काटा. पुलिसकर्मियों ने स्पष्ट किया कि जागरूकता के साथ-साथ नियमों का पालन कराना भी जरूरी है, ताकि सड़क पर सभी की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. इस अभियान में परिवहन विभाग के डीटीओ शशिचंद्र शेखरम, एडीटीओ सहित यातायात पुलिस के अधिकारी और जवान मौजूद रहे. अधिकारियों ने बताया कि आगे भी जिले के विभिन्न चौक, चौराहों पर इस तरह के अभियान चलाये जायेंगे, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके और लोगों में यातायात नियमों के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

