Bihar News: बिहार में गोपालगंज के मांझा थाना क्षेत्र स्थित धर्मपरसा बाजार में बुधवार सुबह करीब 11:20 बजे सात नकाबपोश बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में एक ज्वेलरी दुकान को निशाना बनाया. महज पांच से सात मिनट में बदमाशों ने करीब 12 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी लूट ली.
तीन बाइक, सात बदमाश और मिनटों में वारदात
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तीन बाइक पर सवार होकर आए सात बदमाशों में से चार दुकान के अंदर घुसे और बंदूक की नोक पर दुकानदार राजू कुमार को बंधक बना लिया. दो बदमाश दुकान के बाहर और एक सड़क पर निगरानी के लिए खड़ा रहा. बदमाशों ने सेफ से आभूषण और नकदी निकलवाकर बैग में भर लिए.
लूट के बाद 15-16 राउंड फायरिंग
वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने दुकान के बाहर लगभग 15-16 राउंड हवाई फायरिंग की, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना से दहशत में आए स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए और बाजार में जाम लगाकर विरोध शुरू कर दिया.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मौके पर पहुंच
सूचना मिलते ही सारण रेंज के डीआईजी निलेश कुमार, गोपालगंज SP अवधेश दीक्षित और सीवान SP मनोज तिवारी मौके पर पहुंचे. इससे पहले सिधवलिया SDPO राजेश कुमार और मांझा थानाध्यक्ष राजीव कुमार लोगों को शांत कराने में जुटे थे. पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर प्रत्यक्षदर्शियों और व्यापारियों के बयान दर्ज किए तथा जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया.
बाजार में दहशत, पुलिस ने की जांच शुरू
लूट और फायरिंग की इस घटना ने पूरे इलाके में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए आसपास के इलाकों में नाकेबंदी की है और CCTV फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
Also Read: ACS सिद्धार्थ का नया फरमान जारी, सभी शिक्षकों को अब करना होगा ये काम, नहीं तो होगी कार्रवाई

