37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ललन सिंह का तेजस्वी यादव पर हमला, कहा- जनता को बताएं लालू यादव ने बिहार को कैसे किया बर्बाद

गोपालगंज से एनडीए प्रत्याशी आलोक कुमार सुमन के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे ललन सिंह ने तेजस्वी और लालू यादव पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री की तारीफ भी की.

जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह मंगलवार को गोपालगंज पहुंचे. जहां एनडीए प्रत्याशी और जदयू सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन के पक्ष में उन्होंने चुनाव प्रचार किया. इस दौरान ललन सिंह ने नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. ललन सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव के पास जनता से वोट मांगने का कोई आधार नहीं है. एनडीए विकास के एजेंडे पर वोट मांग रहा है. 18 साल में नीतीश कुमार ने बिहार की हालत बदल दी, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है, उस पर वोट मांगे जा रहे हैं.

जंगलराज सरकार के कुशासन पर वोट मांग रहे तेजस्वी : ललन सिंह

ललन सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव अपने माता-पिता के 15 साल के कुशासन की जंगलराज सरकार पर वोट मांग रहे हैं. जंगलराज सरकार में बिहार में विकास का सपना देखना लोगों ने छोड़ दिया था.

जंगलराज की याद दिलाते हुए ललन सिंह ने कहा कि लोगों ने लालू-राबड़ी सरकार में कानून व्यवस्था की स्थिति देखी थी, जब बिहार में अपहरण उद्योग चल रहा था. आज सीएम नीतीश कुमार के शासन में अपराध रुक गया है और कानून व्यवस्था का राज स्थापित हो गया है. उन्होंने कहा कि एनडीए विकास के एजेंडे पर वोट मांग रहा है, लेकिन तेजस्वी अपनी जंगलराज सरकार के कुशासन पर वोट मांग रहे हैं.

ललन सिंह ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान तेजस्वी यादव को अपने माता-पिता के कर्म बताने चाहिए कि बिहार को बर्बाद करने के लिए कौन से हथियार का इस्तेमाल किया गया था.

पीएम मोदी की सभाओं का चुनाव पर पड़ेगा असर

पांच चरण के लोकसभा चुनाव पर ललन सिंह ने कहा कि महागठबंधन की हालत खराब है. उन्होंने कहा कि 40 सीटों पर परिणाम क्या होगा यह 4 जून को दिखेगा. पीएम नरेंद्र मोदी की आज मोतिहारी और सीवान में हुई जनसभाओं पर ललन सिंह ने कहा कि पीएम सभी के लोकप्रिय नेता हैं. उनकी सभा का असर चुनाव में दिखेगा.

वहीं, छपरा में हुई हिंसा और इंटरनेट सेवा बंद करने पर ललन सिंह ने अपील की कि चुनाव के बाद समाज में सौहार्द कायम रहना चाहिए. चुनाव में जिसको जहां वोट देना था दिया, अब सब मिलकर रहें.

Also Read: हम पर हमले करते रहिए, लेकिन जनता को जवाब दीजिए, पीएम नरेंद्र मोदी से तेजस्वी यादव ने पूछे 7 सवाल

इनपुट- गोविंद कुमार, गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें