13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पशु बांझपन निवारण शिविर में 272 पशुओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

गोपालगंज. राजकीय पशु चिकित्सालय गोपालगंज के तत्वावधान में मंगलवार को हरखुआ वार्ड संख्या 23 में पशु बांझपन निवारण शिविर सह पशुपालक जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया.

गोपालगंज. राजकीय पशु चिकित्सालय गोपालगंज के तत्वावधान में मंगलवार को हरखुआ वार्ड संख्या 23 में पशु बांझपन निवारण शिविर सह पशुपालक जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया. शिविर का उद्देश्य पशुओं में बढ़ रही बांझपन की समस्या का समाधान करना तथा पशुपालकों को वैज्ञानिक तरीके से पशुपालन के प्रति जागरूक करना रहा. कार्यक्रम में वार्ड संख्या 23 की वार्ड पार्षद मुन्नी देवी एवं वार्ड संख्या 24 के वार्ड पार्षद अरुण कुमार शर्मा के साथ जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह की विशेष उपस्थिति रही. शिविर में पशु शल्य चिकित्सक डॉ राकेश कुमार सिंह, प्रतिनियुक्त पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंजना कुमारी, पशु चिकित्सक डॉ प्रवीण कुमार गुप्ता, डॉ पवन कुमार, डॉ राकेश कुमार शर्मा तथा डॉ आशीष कुमार ने पशुओं की जांच एवं उपचार किया. शिविर के दौरान 92 पशुपालकों के कुल 272 पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. जांच के उपरांत आवश्यक उपचार के साथ निःशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया. पशुपालकों को पशुओं में मौसमी रोगों से बचाव की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम के संचालन में मिश्रक मो. परवेज आलम, पट्टी बंधक अशोक कुमार एवं लिपिक मनोज राम की सक्रिय भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel