12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : हरिओम जनसेवा अस्पताल का नौ को उद्घाटन करेंगे तेजस्वी

बरौली प्रखंड के बढ़ेया गांव में बनकर तैयार हरिओम जनसेवा अस्पताल का उद्घाटन नौ अप्रैल को पूर्व डिप्टी सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव करेंगे. हरिओम जनसेवा अस्पताल क्षेत्र के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा, जो अब तक पैसे के अभाव में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाओं से वंचित थे.

गोपालगंज. बरौली प्रखंड के बढ़ेया गांव में बनकर तैयार हरिओम जनसेवा अस्पताल का उद्घाटन नौ अप्रैल को पूर्व डिप्टी सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव करेंगे. हरिओम जनसेवा अस्पताल क्षेत्र के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा, जो अब तक पैसे के अभाव में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाओं से वंचित थे. हरिओम जनसेवा अस्पताल जी-प्लस थ्री बिल्डिंग में तैयार हुआ है, जिसमें 70 बेडों की व्यवस्था है. अस्पताल में ओपीडी, आइपीडी, पैथोलॉजी और मल्टी स्पेशयलिटी जैसी सभी आधुनिक सुविधाएं अस्पताल में 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी. इस अस्पताल का शिलान्यास जून 2021 में तत्कालीन जिला एवं सत्र न्यायाधीश विष्णुदेव उपाध्याय और एसडीएम सदर उपेंद्र पाल द्वारा किया गया था. हरिओम जनसेवा अस्पताल का मुख्य उद्देश्य गरीबों को उच्चतम स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है. अस्पताल में महज 50 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क लेकर मरीजों का इलाज किया जायेगा और भर्ती मरीजों को सभी सेवाएं नि:शुल्क होंगी. इसके अतिरिक्त, 24 घंटे एम्बुलेंस सेवा, प्रसूति, शिशु देखभाल, हृदय रोग और मानसिक रोग जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी. इस अस्पताल की स्थापना में दिलीप कुमार सिंह, मुख्य ट्रस्टी और इनके पिता उपेंद्र सिंह की अहम भूमिका रही है. राजद जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि इस संस्थान का उद्देश्य केवल गरीब मरीजों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा देना है. उन्होंने कहा कि कई ऐसे परिवार हैं, जो पैसे के अभाव में बेहतर इलाज नहीं करा पाते हैं, उनके लिए हरिओम जनसेवा अस्पताल वरदान साबित होगा. अस्पताल के उद्घाटन के बाद से मरीजों का इलाज शुरू किया जायेगा. हरिओम जनसेवा अस्पताल क्षेत्र के गरीबों के लिए एक नयी उम्मीद का प्रतीक बनेगा, जहां वे बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel