गोपालगंज. महिला कॉलेज की छात्रा व मैनपुर की रहने वाली अनामिका कुमारी का परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन से राज्य स्तर पर चयन हुआ है. अब यहां से दिल्ली के लाल किला पर होने वाले गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चयन होना है. अनामिका स्नातक सत्र 2024-28 की सेमेस्टर-II की छात्रा हैं. उन्हें राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के माध्यम से गणतंत्र दिवस परेड 2026 के लिए पटना में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला है. अनामिका, कॉलेज की एनएसएस समन्वयक डॉ. पिंकी कुमारी के नेतृत्व में 9 सितंबर को जयप्रकाश विश्वविद्यालय (जेपीयू) में आयोजित चयन प्रक्रिया में शामिल हुईं. विश्वविद्यालय से कुल 16 छात्रों का चयन हुआ, जिसमें अनामिका भी शामिल हैं. 15 सितंबर को पटना में हुए राज्यस्तरीय कार्यक्रम में उन्होंने डांस, परेड, दौड़ और संगीत जैसी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. अनामिका के पिता शैलेन्द्र रावत बिजली का काम करते हैं और माता सीमा देवी गृहिणी हैं. परिवार और कॉलेज दोनों ही उनकी इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं. यदि उनका चयन नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम के लिए होता है, तो यह न केवल अनामिका बल्कि महिला कॉलेज गोपालगंज के लिए भी गौरव की बात होगी. प्राचार्य डॉ रूखसाना खातून समेत कॉलेज परिवार ने उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

