13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस जिले में DPO के निर्देश से शिक्षकों में मचा हड़कंप, 22 दिसंबर तक सभी को देना होगा ब्योरा

Bihar Teacher News: गोपालगंज जिले में नियमित, विशिष्ट एवं बीपीएससी से नियुक्त शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों और अन्य कर्मियों को 22 दिसंबर तक अपनी संपत्ति का विवरण अनिवार्य रूप से जमा करना होगा. समय पर विवरण नहीं देने पर वेतन भुगतान प्रभावित होने के साथ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

Bihar Teacher News: गोपालगंज जिले के नियमित, विशिष्ट एवं बीपीएससी से नियुक्त शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों और प्रधान शिक्षकों सहित सभी कर्मियों को अपनी संपत्ति का ब्योरा विहित प्रपत्र में 22 दिसंबर तक हर हाल में देना होगा. ऐसा नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई होगी. इसे लेकर डीपीओ साहेब आलम में निर्देश जारी किया है.

डीपीओ ने कहा है कि जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों एवं चिह्नित मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को सख्त निर्देश दिया गया है कि वे 22 दिसंबर तक राज्यकर्मी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों का संपत्ति विवरण अनिवार्य रूप से जमा कराना सुनिश्चित करें.

आदेश में क्या बताया गया

आदेश में बताया गया है कि विशिष्ट एवं बीपीएससी से नियुक्त शिक्षक, प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षकों सहित सभी कर्मियों को अपनी संपत्ति का ब्योरा विहित प्रपत्र में भरकर हस्ताक्षरित करना होगा.

इसके बाद संबंधित प्रपत्रों को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सह डीडीओ के फॉरवर्डिंग के माध्यम से एनआइसी (एनआइसी) में जमा कर प्रपत्र-1और प्रपत्र-2 प्राप्त करना अनिवार्य है. प्राप्त दोनों प्रपत्रों को संबंधित लिपिक के पास अनुपस्थिति विवरणी के साथ जमा कराने का भी निर्देश दिया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

होगी कड़ी कार्रवाई

डीपीओ ने स्पष्ट किया है कि अपर मुख्य सचिव द्वारा प्रत्येक माह की एक तारीख तक भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. ऐसे में समय पर संपत्ति विवरण जमा नहीं होने से वेतन भुगतान प्रभावित हो सकता है. उन्होंने कहा है कि काम की गंभीरता को देखते हुए इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए.

निर्धारित तिथि तक काम पूरा नहीं होने की स्थिति में संबंधित कर्मी अथवा पदाधिकारी को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. डीपीओ को आदेश मिलने के बाद सदर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है.

इसे भी पढ़ें: एलाइनमेंट बदला, अब किशनगंज में 72 किमी तक गुजरेगा सिलीगुड़ी-गोरखपुर एक्सप्रेसवे, देखिये लेटेस्ट अपडेट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel