गोपालगंज. भारत के गृहमंत्री अमित शाह की गोपालगंज में विशाल जनसभा की सफलता के लिए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने गोपालगंज की जनता एवं भाजपा कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया है. श्री राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गोपालगंज की जनता मजबूती से खड़ी है और इसका उदाहरण गोपालगंज की विशाल जनसभा है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा में अपार भीड़ यह दर्शाती है कि जनता भाजपा और नरेंद्र मोदी के साथ है. पिछले महीने गृहमंत्री ने राम मंदिर के तर्ज पर बिहार के सीतामढ़ी में माता सीता के भव्य मंदिर के निर्माण की घोषणा की, जिससे बिहारवासियों और गोपालगंज की जनता में उत्साह था. इसी कारण वे गृहमंत्री के कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुंचे.
सीता माता के मंदिर के लिए गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद : मिथिलेश
गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार भाजपा के प्रदेश महामंत्री सह पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने कहा कि भगवान राम के बाद माता सीता के मंदिर के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद. श्री तिवारी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बिहार में सीता माता के मंदिर निर्माण की घोषणा बिहार के लिए संजीवनी है. उन्होंने कहा कि जब कोई बिहार आयेगा, तो बिहार एवं गोपालगंज के प्रवेश द्वार पर लिखा मिलेगा. “माता सीता की नगरी, लव-कुश के ननिहाल में आपका स्वागत है “, जो गोपालगंज और बिहार के लिए गौरव की बात है. माता सीता के मंदिर निर्माण की घोषणा के बाद केंद्रीय गृह मंत्री की यह बिहार में पहली सभा थी, इसलिए प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री को धन्यवाद देने के लिए गोपालगंज की जनता उत्साहित थी. यह जनसैलाब इसका प्रमाण है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

