गोपालगंज/पंचदेवरी. मिशन निपुण बिहार कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय स्थित डीएवी मध्य विद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को जिलास्तरीय टीएलएम (शिक्षण अधिगम सामग्री) मेले का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ राजन कुमार व डायट थावे के प्राचार्य डॉ अनुराग मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. इस मेले में जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न विद्यालयों से पूर्व से चयनित शिक्षक प्रतिभागी शामिल हुए थे. इसमें शिक्षकों ने विभिन्न विषयों से संबंधित टीएलएम का प्रदर्शन किया.
पदाधिकारियों की निर्णायक मंडली ने किया चयन
पदाधिकारियों की निर्णायक मंडली द्वारा एक-एक करके सभी प्रतिभागी शिक्षकों द्वारा बनाये गये टीएलएम मेले का जायजा लिया गया. शिक्षकों ने टीएलएम के माध्यम से अपनी बौद्धिक दक्षता का प्रदर्शन करते हुए यह बताया कि इसके प्रयोग से टीचिंग मेथड को रुचिकर व सरल बनाया जा सकता है. राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए सभी विषयों से बेहतर टीएलएम बनाने वाले 10 प्रतिभागी शिक्षकों का चयन किया गया है. अब ये सभी शिक्षक संबंधित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे. राज्य स्तर पर भी यदि इनका प्रदर्शन बेहतर रहा, तो संबंधित शिक्षकों को पुरस्कृत किया जायेगा.
राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए इन शिक्षकों का हुआ है चयन
टीएलएम की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए जिन शिक्षकों का चयन हुआ है, उनमें मांझा प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कर्णपुरा की शिक्षिका पिंकी गुप्ता, बरौली प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलसड की शिक्षिका सुमन कुमारी, फुलवरिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोनही पट्टी की शिक्षिका मीना कुमारी, बरौली प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नारायण बेलसड की शिक्षिका सुरभि कुमारी, थावे प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय शुकुलवां के शिक्षक उपेंद्र कुमार बैठा, पंचदेवरी प्रखंड के मध्य विद्यालय भाठवां के शिक्षक विशाल कुमार, सिधवलिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय झझवां के शिक्षक अविनाश कुमार, कुचायकोट प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय की शिक्षिका पुष्पा प्रसाद, कटेया प्रखंड की शिक्षिका सुमित्रा शर्मा तथा सिधवलिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरिया के शिक्षक पुष्पेंद्र सिंह शामिल हैं.बेहतर मॉडल प्रस्तुत करने वालों को पदाधिकारियों ने किया प्रोत्साहित
टीएलएम मेले में निर्णायक मंडली में शामिल डीइओ योगेश कुमार व अन्य विभागीय पदाधिकारियों ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को काफी प्रोत्साहित भी किया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक जनार्दन ओझा ने किया. मौके पर डीइओ योगेश कुमार, व्याख्याता रेयाजुद्दीन, जिला संभाग प्रभारी(शिक्षा) आरपी सिंह, डीपीएम अनुराग कुमार, राकेश भारती, डीएवी स्कूल के प्राचार्य अजय कुमार, बीआरपी समावेशी शिक्षा, सुजीत कुमार पांडेय, सुनील कुमार प्रजापति, तरुण कुमार, राहुल कुमार नीतीश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है