32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : शादी समारोह में जा रही स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर में टक्कर, पांच घायल, दो रेफर, अस्पताल में हंगामा

Gopalganj News : रविवार की रात थावे से मोतिहारी बारात में जा रही स्कॉर्पियो की एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर हो गयी. हादसे में स्कॉर्पियो सवार पांच लोग घायल हो गये.

गोपालगंज. रविवार की रात थावे से मोतिहारी बारात में जा रही स्कॉर्पियो की एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर हो गयी. हादसे में स्कॉर्पियो सवार पांच लोग घायल हो गये. घटना जादोपुर थाना क्षेत्र के मंगलपुर पुल के पास की है. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर बतायी गयी, इन्हें बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. वहीं, इलाज में देरी होने पर आक्रोशित परिजनों ने हंगामा किया.

पुलिस ने वाहनों को किया जब्त

बताया जाता है कि थावे थाना क्षेत्र के रिखई टोला से बारात मोतिहारी गयी थी. रास्ते में मंगलपुर पुल के पास खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में स्कॉर्पियो की टक्कर हो गयी. हादसे में वाहन पर सवार पांच लोग घायल हो गये. इनमें रिखई टोला के निवासी शशि सोनी, लालू कुमार, राजेश कुमार, विनोद सहनी और आमोद कुमार शामिल हैं. वहीं, हादसे की सूचना पाकर जादोपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर जांच में जुट गयी.

इलाज में देरी पर परिजनों ने जतायी नाराजगी

इधर, सदर अस्पताल में रात में घायलों के पहुंचने पर इलाज में देरी हुई, जिसके बाद आक्रोशित होकर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे के दौरान अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. परिजनों का आरोप था कि इमरजेंसी वार्ड में घायलों के पहुंचने पर एक ही चिकित्सक थे और दो से तीन नर्सें थीं, जो दूसरे मरीजों की इलाज में लगी हुई थीं. इलाज में देरी होने के कारण उन्हें आक्रोशित होकर हंगामा करना पड़ा. हालांकि बाद में डॉक्टर ने दो घायलों को रेफर कर दिया.

अस्पताल में भीड़ बढ़ने से हुई परेशानी

वहीं, स्वास्थ्य प्रबंधक जान महम्मद ने कहा कि अचानक से दुर्घटनाग्रस्त मरीजों की संख्या अस्पताल में बढ़ गयी. एंबुलेंस की संख्या कम थी, इसलिए मरीजों को थोड़ी परेशानी हुई. वहीं, इस मामले में सिविल सर्जन डॉ बीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि उन्हें हंगामा की सूचना नहीं है. सिविल सर्जन ने कहा कि अगर ऐसी बात है कि तो मामले की जांच करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें