8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : सर्द हवा चलने से कांप उठे लोग, सीजन का रहा तीसरा कोल्ड डे

Gopalganj News : मंगलवार की सुबह पश्चिमी विक्षोभ का असर से गोपालगंज समेत उत्तर बिहार में हुआ. उसके बाद धुंध और कोहरा बढ़ गया. सुबह आठ बजे दृश्यता दो किमी सामान्य के स्थान पर 300 मीटर रही. इसके अलावा दिन भर धुंध बनी रही.

गोपालगंज. मंगलवार की सुबह पश्चिमी विक्षोभ का असर से गोपालगंज समेत उत्तर बिहार में हुआ. उसके बाद धुंध और कोहरा बढ़ गया. सुबह आठ बजे दृश्यता दो किमी सामान्य के स्थान पर 300 मीटर रही. इसके अलावा दिन भर धुंध बनी रही. जैसे ही हवा में तेजी आयी. शहरियों की कंपकंपी छूटने लगी. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी बराबर आ रही है. सूरज की धुंध में छिपे होने से मौसम विभाग ने सन शाइन आवर शून्य रिकॉर्ड किया है. इससे सीजन का तीसरा कोल्ड- डे घोषित कर दिया गया.

अलाव का सहरा लेते रहे लोग

भीषण ठंड में दिन भर लोग अलाव का सहारा लेते रहे. सर्वाधिक कठिनाई रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड में आने- जाने वाले यात्रियों को हुई. रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पल भर बैठना मुश्किल हो रहा था. यात्रियों को पछुआ हवा तंग कर रही थी. स्टेशन के बाहर अलाव लगे थे. प्लेटफार्म पर ट्रेनों का इंतजार करना भारी पड़ रहा था. जबकि बस स्टैंड में रात में आने-जाने वाले यात्रियों के सामने मुश्किलें बरकरार थीं. रात में अलाव भी ठंडा पड़ जा रहे हैं. सबसे अधिक कठिनाई रात में इ-रिक्शा चलाने वालों को हो रही है. मौसम के मिजाज के अचानक खराब होने की उम्मीद लोगों को नहीं थी. मकर संक्रांति के बाद मौसम के ठीक होने की उम्मीद इस बार फेल होती नजर आ रही है.

ला-नीना के सक्रिय रहने के हैं आसार

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि ठंड पूस व माघ में पड़ते है. अभी तो माघ की शुरुआत हुई है. माघ में पाला भी इस बार पड़ने के आसार बने हैं. मौसम अपने समय के साथ चल रहा है. पूरे जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ के साथ ला-नीना के सक्रिय रहने के आसार हैं.

24 घंटे में तीन डिग्री नीचे आया दिन का पारा

बादलों और कोहरे के कारण दिन का तापमान तीन डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया. इससे लोगों की कंपकंपी छूट गयी. मंगलवार को नमी का प्रतिशत 97 हो गया. अधिकतम तापमान सामान्य 21 डिग्री के स्थान पर 4.2 डिग्री कम रहा. बादल छाये रहने से रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक रहा. अधिकतम तापमान 16.8 और न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पछुआ हवा 8.5 किमी की रफ्तार से चलती रही.

20 जनवरी के बाद भी मजबूत पश्चिमी विक्षोभ आयेगा

मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय का कहना है कि आने वाले दो सप्ताह में पांच पश्चिमी विक्षोभ आयेंगे. 20 जनवरी के बाद भी मजबूत पश्चिमी विक्षोभ आयेगा. हिमालयी हवा के आने से मैदानी इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है. सिलसिलेवार आ रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण शीतलहर चलेगी. बुधवार देर रात एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालय की ओर आ रहा है. गोपालगंज पर इसका प्रभाव 16 जनवरी को अधिक रहेगा. इसके बाद 18 और 19 जनवरी को पहाड़ों पर बारिश, बर्फबारी होगी और तेज हवाएं चलेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel