पंचदेवरी. प्रखंड के बहेरवा में 24 फरवरी से चल रही डीएसटी स्मृति टी-20 सीजन-11 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को पटना व गोपालगंज के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में पटना की टीम ने गोपालगंज को सात विकेट से हराकर बुलेट व ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. इससे पूर्व मैच का उद्घाटन मुख्य पूर्व चेयरमैन मुकेश पांडेय व जदयू नेता सह कटेया प्रमुख प्रतिनिधि आनंद मिश्र ने फीता काटकर किया.
161 रनों का रखा था लक्ष्य
पूरे पूर्वांचल में डीएसटी बुलेट कप के नाम से मशहूर इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला काफी चर्चा में रहा. मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी पहले बल्लेबाजी करने उतरी गोपालगंज की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 161 रनों का लक्ष्य पटना टीम के सामने रखा. जवाब में खेलने उतरी पटना की टीम ने 12वें ओवर में तीन विकेट गंवाकर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. पटना की टीम सात विकेट से विजयी घोषित की गयी. मैच समाप्ति के बाद जदयू नेता आनंद मिश्र, पैक्स अध्यक्ष नितिन नवीन त्रिपाठी, आयोजक राहुल तिवारी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रफुल्ल राय, भोरे उप प्रमुख दीपू मिश्र, पैक्स अध्यक्ष विकास तिवारी व अन्य अतिथियों द्वारा विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया गया. इसके साथ ही दोनों टीमों को बुलेट बाइक देकर आयोजन समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया. प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पटना टीम के खिलाड़ी धीरज कुमार को तथा प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार गोपालगंज टीम के खिलाड़ी प्रवीण को दिया गया.
फाइनल मुकाबले में इन लोगों की भी रही उपस्थिति
डीएसटी स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में दर्शकों की काफी भीड़ थी. करीब 10 हजार से अधिक दर्शक मैच देखने पहुंचे थे. सीमावर्ती राज्य यूपी से भी काफी संख्या में लोग आये थे. आतिश द्विवेदी, धनंजय यादव, अजय गुप्ता, अरुण गुप्ता, भोलू पांडेय, कमलेश कुशवाहा, राजन तिवारी, हरिशंकर चौबे, भाजपा नेता राजीव रंजन तिवारी, रवि मिश्रा, फारुख अहमद, अनूप मिश्र शुभम, अमजद अली, रिशु तिवारी, राकेश शर्मा, वीरेंद्र यादव, प्रिंस सिंह, अजीत तिवारी, नीतीश तिवारी, दीपक तिवारी, अरविंद कुशवाहा, प्रेमजी, रंजीत मधेशिया, इमरान अहमद, नीतीश गुप्ता, रवि मिश्रा, आदित्य व्याहुत, आदित्य रौनियार, अंकित गुप्ता, सुनील बैठा, अनुराग तिवारी, छोटू नागमणि , रतन रजक, परमेंद्र गुप्ता सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व क्षेत्र के खेल प्रेमी मौके पर मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है