14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का सिपाया ढाला पर प्रदर्शन, दी चेतावनी

सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड के काला मटिहनियां- सिपाया खास गांव में सड़क निर्माण की मांग को लेकर बुधवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया.

सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड के काला मटिहनियां- सिपाया खास गांव में सड़क निर्माण की मांग को लेकर बुधवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि सिपाया ढाला से रूपछाप गांव तक सड़क निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है, लेकिन निर्माण एजेंसी ने जानबूझकर रूपछाप से काला मटिहनियां बांध तक सड़क का निर्माण छोड़ दिया है. इससे यह सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. ग्रामीणों ने बताया कि गंडक नदी से डंपरों द्वारा बालू ढुलाई के कारण सड़क की हालत और भी खराब हो गयी है. आये दिन लोग गिरकर घायल हो रहे हैं. स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं के साथ-साथ बाइक और साइकिल सवारों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या की जानकारी कई बार विभागीय और प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गयी. स्थानीय विधायक से भी सड़क निर्माण की मांग की गयी, परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे. प्रदर्शन की सूचना पर पहुंचे सरपंच प्रतिनिधि हरिनारायण पटेल ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और विधायक से बात कर सड़क निर्माण का आश्वासन दिया. प्रदर्शन में बिंदा राम, अमर राम, उपेंद्र राम, भोला राम, संदीप कुमार, ब्यास यादव, शिवजी यादव, विकास यादव, नारायण साहनी, नथनी राम, बिंदु देवी, चुनिया देवी, रीमा देवी, सीमा देवी, चिल्होरिया देवी, जानकी देवी, चिंता देवी, चंदा देवी, प्रकाश राम, सुरेश राम, नथुनी राम सहित कई ग्रामीण शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel