गोपालगंज. बरौली थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 में घरेलू विवाद होने नाराज युवती के कपूर खाने से वह अचेत हो गयी. उसे बाद में परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जानकारी के अनुसार मिथुन मांझी के घर की युवती अनिशा कुमारी ने घरेलू विवाद के दौरान मानसिक तनाव में आकर कपूर खा लिया. कपूर खाने के बाद युवती की हालत बिगड़ गयी और वह अचेत हो गयी. परिजनों द्वारा तत्काल उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, डॉक्टर के अनुसार युवती की स्थिति पर नजर रखी जा रही है और आवश्यक उपचार जारी है. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

