थावे. जगत कल्याणी मां सिंहासनी की चौखट पर शीश नवाने के लिए सोमवार की सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन देवी धाम पहुंचे आस्थावानों ने दर्शन-पूजन कर मंगलकामना की. भोर में दिव्य मंगला आरती और भव्य शृंगार पूजन के बाद सिंहासनी मां के अलौकिक स्वरूप के दर्शन कर भक्त निहाल हो उठे. चैत्र नवरात्र मेले के दूसरे दिन कोने- कोने से आये भक्तों ने देवी के दरबार में मत्था टेका. देवी मंदिरों में सुबह से आदिशक्ति जगत जननी के जयकारे गूंजते रहे.
मां के दर्शन कर भक्त हुए निहाल
तरह-तरह के पुष्पों, चुनरी तथा रंग-बिरंगे झालरों से की गयी मंदिर की सजावट एक अलौकिक छटा बिखेर रही थी. मां के दर्शन पाकर भक्त निहाल हो गये. अटूट कतार लगी रही. मां ब्रह्मचारिणी के स्वरूप में मां सिंहासनी का विधि-विधान से दर्शन-पूजन कर माता के भक्तों ने पुण्य की कामना की. मां के दरबार में मत्था टेकने के बाद श्रद्धालुओं ने भक्त रहषु मंदिर पर भी दर्शन-पूजन कर जंगलों का आनंद उठाया. थावे की गलियां माता के जयकारे से गुंजायमान है. सुबह चार बजे से ही माता के दरबार में दर्शन-पूजन करने उमड़े. यूपी, नेपाल, बिहार के विभिन्न जिलों से आये भक्तों की लंबी कतार लगी रही. नवरात्र के दूसरे दिन देर रात तक भक्तों की कतार दिखी. महिला, पुरुष और बच्चे माता की भक्ति में तल्लीन नजर आये. मंदिर पहुंचे श्रद्धालु माता की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे. घंटा, घड़ियाल, शंख के साथ बजते नगाड़े की धुन के बीच पहाड़ावाली के जयघोष से संपूर्ण मंदिर परिसर गुंजायमान हो रहा था. मंदिर के मुख्य पुजारी पं संजय पांडेय ने बताया कि नवरात्र में सभी भक्तों पर मां की कृपा आने वाले रहती है. मां की कृपा से कोई भी खाली हाथ नहीं जाता है. घर में सुख-शांति आती है.
कड़ी धूप में भी नहीं रुके भक्तों के कदम
सोमवार की सुबह से ही सूर्यदेव दहकने लगे. मानों सूर्यदेव भक्तों की परीक्षा ले रहे हो. कड़ी धूप भी भक्तों के कदमों को रोक नहीं पायी. मां के गर्भगृह में पहुंचकर अड़हुल, रजनीगंधा, कमल और गुलाब के पुष्पों से किया गया देवी मां का भव्य शृंगार के दर्शन कर श्रद्धालु विभोर हो उठे. श्रद्धालुओं की मूलभूत सुविधाओं के दृष्टिगत देवी धाम क्षेत्र में प्रशासनिक तौर पर बेहतर सुविधाएं मुहैया करायी जा रही है. बीडीओ अजय प्रकाश राय, सीओ कुमारी रूपम शर्मा, थानेदार हरेराम कुमार मुस्तैद दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है