10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : रामजी कृपा से पत्थर भी परमात्मा हो जाते हैं : पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, रामनगर में उमड़ी लाखों भक्तों की भीड़

Gopalganj News : भोरे प्रखंड के रामनगर में चल रही हनुमंत कथा के दूसरे दिन पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने राम जी की महिमा बताते हुए कहा कि राम जी की कृपा से पत्थर भी परमात्मा हो जाता है.

भोरे. भोरे प्रखंड के रामनगर में चल रही हनुमंत कथा के दूसरे दिन पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने राम जी की महिमा बताते हुए कहा कि राम जी की कृपा से पत्थर भी परमात्मा हो जाता है. राम जी की कृपा से कौआ काकभुशुण्डी बन जाते हैं. वाल्मीकि महाज्ञानी हो गये. तुलसी बाबा तुलसी दास बन गये. भोरे का रामनगर शुक्रवार को अयोध्या बन गया है.

अपने से बड़ों से सलाह लेनी ही चाहिए

उन्होंने कैंसर अस्पताल की चर्चा करते हुए कहा कि बाला जी के दरबार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 को कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करने पहुंचे, तो 26 को राष्ट्रपति 251 कन्याओं की शादी में शामिल हुईं. मंच पर वही चढ़ते हैं, जो अमीर होते हैं. गरीब के हाथ तो सिर्फ ताली बजाने के काम आते हैं. अमीरों के तो हजारों मित्र होते हैं, गरीबों का कोई नहीं होता है. राम की कथा का इतना प्रभाव होता है कि एक सामान्य बालक विवेकानंद बन जाता है. तन से जगदीश के तो मन से जगदीश के हो जाओ. उन्होंने आज के जमाने के बारे में बताते हुए कहा कि बच्चे तब तक ही माता-पिता की बात सुनते हैं, जब तक कुंवारे रहते हैं. शादी के बाद श्रीमती की बात सुनते हैं. भले ही आप कितने भी ज्ञानी हों लेकिन अपने से बड़ों से सलाह लेनी ही चाहिए.

आज पूरा बिहार राममय है, कुछ लोगों को दर्द तो होगा

आज पूरा बिहार राममय है. आप लोगों के बीच में हमें हनुमान जी की कथा सुनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. आपके मुख से निकले जय श्री राम के नारे ने पूरे बिहार को राममय बना दिया है. इसे लेकर कुछ लोगों को पेट में दर्द हो रहा है. लेकिन उन्हें भी राम भक्ति पर आना होगा. उन्होंने आगे कहा कि हनुमान जी को राम कथा सुनना पसंद है. साथ ही राम जी के कार्य में लगे लोगों को सहायता देना पसंद है. संतों की रक्षा करना हनुमान जी को प्रिय है. जो राम भक्त नहीं है, उसको भी राम भक्त बनाना पसंद है. सभी हिंदू एक हो जायेंगे, तभी हिंदू राष्ट्र बनेगा. जात-पात से ऊपर उठकर एक होना होगा. आज की कथा शुरू होने से पूर्व व्यास पीठ की आरती मुख्य यजमान अजय राय के परिवार के लोगों ने की.

धीरेंद्र शास्त्री ने भोजपुरी में सुनाया भजन, तो झूम उठा पूरा पंडाल

“पी ल ए भइया राम नाम के दवाई, तहरा के कोई रोग न सताई ” बिहार में हनुमंत कथा सुनाने आये पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने रामनगर की धरती से जब भोजपुरी में भजन गाना शुरू किया. उन्होंने कहा कि ए बिहार के पागलों, यह तुम्हारे लिए भोजपुरी में भजन है. पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बिहार को लेकर से कहा कि बिहार में आकर हमें एक नयी ऊर्जा मिलती है. कोई ना कोई राजनीतिक दल अपना बयान देता है. जिससे मेरी ऊर्जा और बढ़ जाती है. वह कभी राजनीति नहीं करते, किसी दल के नहीं हैं. इसलिए उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. हमें तो बिहार के पागलों से ऊर्जा मिलती है. उन्होंने कहा कि बिहार वालों तुम्हारे लिए एक भोजपुरी गीत लाया हूं, तो पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. उन्होंने जैसे ही भोजपुरी भजन गाना शुरू किया कि लोग खड़े होकर दोनों हाथों पर उठाकर झूम झूम कर नाचने लगे. महिलाएं नाचने लगीं, तो वही पूरा पंडाल जय श्री राम के नारे से गूंज उठा.

बिहार से इतना प्रेम हो गया कि यहां घर बनाने का किया एलान

सुंदरकांड कांड का पाठ सुनाते हुए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने यह भजन सुनाया. भोजपुरी में बोलते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की मिट्टी से उन्हें इतना प्यार है कि यह बार-बार आना चाहते हैं. लेकिन कभी-कभी उन्हें अनुमति ही नहीं दी जाती है. बिहार से इतना प्रेम हो गया है कि वे यहां घर बनायेंगे. धीरेंद्र शास्त्री के ऐलान के बाद उनके भक्तों में उत्साह बढ़ गया.

बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार आज, प्रशासन अलर्ट

भोरे प्रखंड के रामनगर में चल रही श्री हनुमंत कथा में शनिवार को बाबा बागेश्वर के द्वारा दिव्य दरबार लगाया जायेगा. इसमें श्रद्धालुओं की अर्जी स्वीकार की जायेगी. दूसरे दिन कथा मंच से उद्घोष करते हुए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिव्य दरबार की घोषणा की. वहीं दिव्य दरबार को लेकर पुलिस प्रशासन काफी अलर्ट है. दूसरे दिन लगभग तीन लाख श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इसलिए ऐसा अनुमान है कि लाखों की संख्या में श्रद्धालु दरबार में पहुंचने वाले हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel