21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कटेया में 182.6 लीटर शराब के साथ तीन लोग गिरफ्तार

कटेया. कटेया थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान दो अलग-अलग स्थानों से शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि पांच अन्य तस्कर भागने में सफल रहे.

कटेया. कटेया थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान दो अलग-अलग स्थानों से शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि पांच अन्य तस्कर भागने में सफल रहे. पुलिस ने बड़ी मात्रा में देशी शराब बरामद की है. थानाध्यक्ष के निर्देश पर पुलिस पदाधिकारी अरुण कुमार पुलिस बल के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे. इसी क्रम में थाना क्षेत्र के नटवा झरही के समीप वाहन जांच के दौरान पैदल आ रहे एक व्यक्ति को 58 पीस (कुल 11.6 लीटर) देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं एक बाइक सवार को 45 पीस (कुल 9 लीटर) देसी शराब के साथ पकड़ा गया. इसी दौरान थाना क्षेत्र के कोईसा नहर के पास वाहन जांच के समय छह लोग पैदल काले रंग की मोटरी सिर पर लेकर आते दिखे. पुलिस को देखते ही सभी भागने लगे. घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया, जबकि पांच लोग मोटरी फेंक कर फरार हो गये. तलाशी में सभी मोटरियों से कुल 162 लीटर देसी शराब बरामद हुई. पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपितों के साथ बरामद शराब और बाइक को जब्त कर लिया. गिरफ्तार लोगों में गोपालपुर थाना क्षेत्र के भरपटिया गांव निवासी जय नारायण सिंह, यूपी के देवरिया जिले के बघउच थाना क्षेत्र के जानकीनगर गांव निवासी विजय तथा कटेया थाना क्षेत्र के कोईसा गांव निवासी अनिरुद्ध खटिक शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel