मीरगंज. मरीज की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मीरगंज थाने के थाना रोड स्थित अलशिफा हॉस्पिटल को सील कर दिया है. जिला दंडाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और सिविल सर्जन के निर्देश पर गठित मजिस्ट्रेट की टीम ने सोमवार को अलशिफा हॉस्पिटल को सील किया. मीरगंज के पश्चिमी मुहल्ला, वार्ड नंबर छह में स्थित इस हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान लापरवाही की वजह से एक प्रसूता की मौत हो गयी थी.
एसडीएम ने की थी मामले की जांच
मरीज की मौत के बाद मामले की जांच एसडीएम और एसडीपीओ ने संयुक्त रूप से की थी. वहीं, इस मामले में सीवान की रहनेवाली मृतका के परिजनों ने मीरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जांच के बाद मीरगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार, उचकागांव प्रखंड के सीओ, हथुआ व उचकागांव के प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी की मौजूदगी में अलशिफा हॉस्पिटल को सील कर दिया गया. प्रशासन की कार्रवाई से इलाके के अवैध ढंग से चल रहे अस्पतालों के कर्मियों में हड़कंप मच गया है.यह है पूरा मामला
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बंगरा बुजुर्ग गांव निवासी मनोहर मिश्रा की 30 वर्षीया पत्नी शिल्पी मिश्रा को 27 अक्तूबर 2024 की सुबह मीरगंज थाना रोड स्थित अलशिफा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. प्रसव के लिए डॉक्टरों ने महिला का ऑपरेशन कर दिया. उसने एक स्वस्थ बच्चा भी जना. कुछ देर के बाद शिल्पी की तबीयत बिगड़ गयी. परिजनों ने जब डॉक्टर से रेफर करने की बात कही, तो उसने मना कर दिया. जब स्थिति नाजुक हो गयी, तो गोपालगंज के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. लेकिन, महिला की मौत इलाज के लिए गोपालगंज ले जाने के दौरान रास्ते में ही हो गयी. मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों के हंगामे के बाद डॉक्टर और दूसरे स्टाफ भाग खड़े हुए. परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने के लिए डॉक्टर दंपती पर केस दर्ज कराया.अवैध अस्पतालों पर होगी कार्रवाई : सीएस
सिविल सर्जन डॉ बीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग ने चिह्नित करना शुरू कर दिया है. मरीजों की शिकायत जहां मिल रही है, वहां टीम गठित कर जांच हो रही है. मरीजों की सेहत से खिलवाड़ करनेवाले अस्पतालों को सील किया जायेगा. प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों को अपने-अपने इलाके में ऐसे अस्पतालों को चिह्नित कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. साथ ही, जिनका निबंधन है, उनके स्वास्थ्य संस्थानों की भी समय-समय पर मानकों की जांच करने का निर्देश दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

