22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : जिला प्रशासन ने महादलित बस्ती में लगाया विशेष शिविर, 22 योजनाओं का लोगों को मिला लाभ

Gopalganj News : भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के विशेष शिविर का आयोजन सदर प्रखंड के एकडेरवा पंचायत के हरिहरपुर महादलित बस्ती में किया गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

गोपालगंज. भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के विशेष शिविर का आयोजन सदर प्रखंड के एकडेरवा पंचायत के हरिहरपुर महादलित बस्ती में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम प्रशांत कुमार सीएच, एसपी अवधेश दीक्षित, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सादुल हसन एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. अधिकारियों ने डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया.

पात्र लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया गया

कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित 22 प्रकार की योजनाओं के तहत पात्र लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया गया. इन योजनाओं में वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, राशन कार्ड वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, स्टूडेंट स्कॉलरशिप, रोजगार योजना, किसान सहायता योजना समेत अन्य कल्याणकारी योजनाएं शामिल थीं.

हर जरूरतमंद तक पहुंचेगा लाभ

शिविर में संबंधित विभागों के प्रतिनिधि, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही. डीएम ने कहा कि डॉ आंबेडकर द्वारा दिखाये गये सामाजिक न्याय और समता के मार्ग पर चलते हुए प्रशासन हर जरूरतमंद तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए संकल्पित है. इस अवसर पर बड़ी संख्या में लाभार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी और विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ प्राप्त किया. बताया गया कि जिले भर के महादलित बस्ती में इस शिविर का आयोजन लगातार होता रहेगा. प्रत्येक बुधवार व शनिवार को कैंप लगेगा. कैंप में बीडीओ समेत सभी 22 विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे तथा लोगों से आवेदन लेकर उसका त्वरित निष्पादन करेंगे.

मौके पर मौजूद रहे प्रशासनिक पदाधिकार

मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, डीसीएलआर फैजान सरवर, वरीय उपसमाहर्ता शिवम गुप्ता , जिला कल्याण पदाधिकारी रवींद्र कुमार दास, वरीय उपसमाहर्ता अजय कुमार, डीइओ योगेश कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी विनय कुमार, वरीय उपसमाहर्ता रूपा रानी , जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आइसीडीएस सीमा कुमारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय, सांख्यिकी पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, एलइएओ, बीडीओ आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel