19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : मीरगंज में बैंक से पैसा लेकर जा रही महिला से डेढ़ लाख रुपये की छिनतई

Gopalganj News : मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित नरैनिया पेट्रोल पंप के समीप बाइक सवार उचक्कों ने अग्निशमन विभाग की महिला कर्मी से डेढ़ लाख रुपये की छिनतई कर ली.

मीरगंज. मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित नरैनिया पेट्रोल पंप के समीप बाइक सवार उचक्कों ने अग्निशमन विभाग की महिला कर्मी से डेढ़ लाख रुपये की छिनतई कर ली. घटना के बाद दोनों उचक्के मौके से फरार हो गये. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार, उचकागांव थाना क्षेत्र के अमठा भूअन निवासी कांता साह गुरुवार को अपनी पत्नी सुषमा देवी और भतीजी के साथ एबीआइ, नरैनिया में पैसा निकालने पहुंचे थे.

बाइकसवार दो उचक्कों ने दिया घटना को अंजाम

बैंक से पैसा निकालने के बाद जब वे बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे, उसी समय बाइक पर सवार दो उचक्कों ने सुषमा देवी के हाथ में झपट्टा मारकर उनका कैश से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गये. बैग में कुल डेढ़ लाख रुपये रखे हुए थे. घटना के बाद महिला और उसके परिजनों ने शोर मचाया, लेकिन उचक्के तेज रफ्तार से फरार हो गये. इस घटना की सूचना मिलने पर मीरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन शुरू कर दी.

सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को पुलिस ने खंगाला

पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को भी खंगालना शुरू कर दिया है, ताकि आरोपितों की पहचान की जा सके. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपित पकड़े जायेंगे और मामले की पूरी जांच की जायेगी. इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोगों में चिंता और असुरक्षा का माहौल पैदा हो गया है. पुलिस प्रशासन ने जल्द से जल्द इस मामले को सुलझाने का आश्वासन दिया है. थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि दोनों बदमाशों के साथ उनके गिरोह को भी पुलिस गिरफ्तार करेगी और छिनतई के पैसे को रिकवर करायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें