थावे. रेल प्रशासन ने दीपावली एवं छठ महापर्व के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए विशेष सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है. इसी क्रम में 03215/03216 पटना-थावे-पटना विशेष गाड़ी के परिचालन की अवधि का विस्तार कर दिया गया है. यह ट्रेन अब 01 अक्तूबर से 30 नवंबर 2025 तक कुल 61 फेरों के लिए चलायी जायेगी. इस ट्रेन में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सामान्य द्वितीय श्रेणी के 22 कोच और एसएलआरडी के 02 कोच लगाये जायेंगे. कुल 24 कोचों वाली यह ट्रेन पर्व सीजन के दौरान बड़ी संख्या में यात्रियों को लाभ पहुंचायेगी. जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि त्योहारों के दौरान पटना से थावे और थावे से पटना की ओर यात्रियों की भारी भीड़ होती है. ऐसे में यह विशेष ट्रेन लोगों को समय पर और सुरक्षित यात्रा करने में मदद करेगी. रेल प्रशासन ने अपील की है कि यात्री निर्धारित समय पर स्टेशन पहुंचकर इस सुविधा का लाभ उठाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

