बैकुंठपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के हमीदपुर गांव में रास्ते के विवाद के दौरान गोली चलाये जाने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पूर्व मुखिया बच्चा राय के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में चार लोगों को नामजद किया गया है. प्राथमिकी में पूर्व मुखिया ने बताया है कि पंचायत के हमीदपुर के लोहार टोली से दलित टोली जाने वाले रास्ते को लेकर कुछ लोग विवाद कर रहे थे. ग्रामीणों की सूचना पर जब वे मौके पर पहुंचे, तो उन पर जानलेवा हमला करने की नीयत से गोली चलायी गयी. प्राथमिकी में इसी गांव के वीरेश सिंह के पुत्र राकेश कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के द्वारा गोली चलाने की बात कही गयी है. घटना की सूचना पाकर एसआइ विजय कुमार, निरंजन कुमार, सुनील प्रसाद व एएसआइ श्यामदेव सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और मामले को शांत कराया. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर हरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में आरोपित राकेश कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

