थावे. स्थानीय थाना क्षेत्र के बगहा सैदा गांव के दो युवकों के साथ मारपीट की घटना सामने आयी है. इस मामले में तीन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बगहा सैदा गांव के निवासी गोविंद कुमार ने थाने में दिये फर्द बयान में बताया कि वे अपने साथी गुड्डू कुमार मांझी के साथ हनुमान चौक से घर लौट रहे थे. जब वे भुसाव डेरा के पास पहुंचे, तो वहां पहले से मौजूद लालबाबू मांझी, मितरंजन कुमार और अंकित कुमार ने रास्ता रोक लिया. इन लोगों ने पहले गाली-गलौज की और फिर गुड्डू कुमार मांझी को मारपीट कर घायल कर दिया. वह जब बचाने गया, तो उसे भी बुरी तरह पीटा गया. झगड़े का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है. पीड़ित के बयान के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

