सिधवलिया. भारत शुगर मिल, सिधवलिया के आरक्षित गांव विशुनपुरा में मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना के तहत किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पूसा के निदेशक देवेंद्र सिंह, डॉ डीएन कामत और डॉ अनिल कुमार ने किसानों को गन्ना खेती में कीट प्रबंधन, फसल सुरक्षा और उत्पादन बढ़ाने की तकनीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. मिल के कार्यपालक अध्यक्ष विकास त्यागी ने किसानों से शरदकालीन गन्ना बोआई को सहफसल के रूप में अधिक से अधिक क्षेत्र में करने की अपील की. वहीं कार्यपालक उपाध्यक्ष संजीव शर्मा ने गन्ना सहफसल के लाभों पर प्रकाश डाला. गोष्ठी में बताया गया कि चीनी मिल के फार्म पर शीघ्र ही बीज उत्पादन कार्यक्रम शुरू किया जाएगा. इसके लिए पूसा इंस्टीट्यूट के साथ अनुबंध किया जायेगा ताकि किसानों को नवीनतम गन्ना प्रजातियों का बीज उपलब्ध कराया जा सके. महाप्रबंधक गन्ना आरएस मिश्रा ने मिल से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी. इस अवसर पर डिप्टी यूनिट हेड विनोद सिंह, एच.आर. हेड शशि भूषण उपाध्याय, कृषि विज्ञान केंद्र सिपाया की डॉ अनुपमा कुमारी, केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के निदेशक अनिल कुमार, एडीए गोपालगंज, चीनी मिल अधिकारी पुनीत सिंह, प्रबंधक गन्ना पंकज सिंह, प्रशांत यादव, रामायण पांडेय, सावन ढाका, जयबहादुर सिंह, शिवजी सिंह, बीगू सिंह, अजय यादव, शैलेंद्र कुशवाहा, हरेंद्र गिरि, ललन यादव समेत आसपास के कई किसान मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

