गोपालगंज. जिले में ठंड से बचाव के लिए आग तापने के दौरान दो परिवारों के लिए यह हादसा बन गया. बथानी क्षेत्र में आग तापते समय एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. वहीं दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गयीं, उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पहली घटना महमदपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव की है. सोमवार की रात अधिक ठंड से बचने के लिए बच्चन महतो अपने घर के बाहर बथानी में आग जलाकर सो रहे थे. अचानक उनकी पास स्थित फूसनुमा झोंपड़ी में आग लग गयी, जिससे वे आग की चपेट में आ गये. आसपास के लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन उनकी हालत गंभीर हो चुकी थी. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बुजुर्ग की मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया है. दूसरी घटना सिधवलिया थाने के विशुनपुरा गांव की है. यहां रामलाल यादव की 45 वर्षीय पत्नी पानपति देवी घर के बाहर आग ताप रही थीं, तभी आग की लपटों से उनका कपड़ा जल गया, जिससे वे गंभीर रूप से झुलस गयीं. उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. तीसरी घटना उचकागांव थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव में हुई. यहां शांति देवी, जो दया शंकर तिवारी की पत्नी हैं, अपने घर में आग ताप रही थीं. अचानक उनका असंतुलन बिगड़ने से वे आग की चपेट में आ गयीं. परिजनों ने तुरंत उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

