22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनावी मैदान में डटे आठ निर्दलीय उम्मीदवार, बिगाड़ न दें चुनावी गणित

गोपालगंज. विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन, स्क्रूटनी और नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जिले की सभी छह विधानसभा सीटों पर 45 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना दमखम दिखाने को तैयार हैं.

गोपालगंज. विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन, स्क्रूटनी और नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जिले की सभी छह विधानसभा सीटों पर 45 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना दमखम दिखाने को तैयार हैं. उसमें आठ निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनावी पिच पर डटे हुए हैं, जो विस चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इन सभी को सिंबल उपलब्ध हो चुका है और ये भी चुनाव के प्रचार में उतर गये हैं. राजनीतिक सलाहकारों की मानें, तो भोरे विधानसभा क्षेत्र में एक भी निर्दलीय प्रत्याशी नहीं है. इसलिए भोरे में राजनीतिक दलों के बीच मुकाबला हो रहा है. वहीं बाकी विधानसभा क्षेत्रों में निर्दलीय भी तड़का लगा रहे है. इनमें दो नाम की अपनी पहचान है. कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद स्व. काली प्रसाद पांडेय के पुत्र पंकज पांडेय इस बार निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं. दूसरा नाम सदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से बगावत कर चुनाव में उतरे अनूप लाल श्रीवास्तव का है. जो चुनावी गणित को बिगाड़ सकते हैं. उसी प्रकार बरौली में मंजू कुमारी, सोनू कुमार, कृष्णा शाह मैदान में हैं. बरौली में सबसे अधिक निर्दलीय उम्मीदवार हैं. वैसे तो बैकुंठपुर में एक लेकिन हथुआ में नीरज साह,सुरेंद्र गुप्ता निर्दलीय मैदान में हैं. चुनावी मैदान में इनके डटे रहने से किसकी फिजा बिगड़ेगी, यह कहना मुश्किल है. कांटे का मुकाबला होने से निर्दलीय खिलाड़ी भी काफी महत्वपूर्ण माने जाते हैं. जहां एक-एक वोटों का महत्व होगा, वहां ये कितने वोट ले सकेंगे यह तो वक्त ही बतायेगा. लेकिन चर्चा तो निर्दलीय उम्मीदवारों की भी जोर पकड़ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel