गोपालगंज. शुक्रवार की सुबह पांच बजे हल्की ठंड के बीच विष्णु शुगर मिल्स गोपालगंज के पेराई सत्र की शुरुआत हो गयी. वैदिक मंत्रों के बीच डोंगा पूजन किया गया. पहले दिन गन्ना लेकर पहुंचे किसानों को सम्मानित किया गया. चीनी मिल के पेराई सत्र के पूजन में फैक्ट्री के प्रबंध निदेशक विजय कुमार बजौरिया, कृष्ण कुमार बजौरिया, दिव्यांगा बजौरिया, महाप्रबंधक पीआरएस पाणिकर ने एक साथ पूजा में शामिल होकर डोंगा पूजन करने के साथ पेराई सत्र की शुरुआत करायी. चीनी मिल ने इस वर्ष पेराई का लक्ष्य 50 लाख क्विंटल का रखा है. किसानों को इ-चालन जारी कर दिया गया है. चालान के मिलने के साथ ही किसान अपने गन्ना को लेकर चीनी मिल पहुंचने लगे हैं. चीनी मिल के महाप्रबंधक ने बताया कि किसानों को समय पर भुगतान देने के साथ ही फैक्ट्री तक आने वाले किसानों को सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इसके साथ ही सासामुसा के अलावा चंपारण में आवंटित क्षेत्रों के कांटा लगा दिया गया है. तौल कांटा भी काम करना शुरू कर दिया है. किसानों को सुविधा के अनुरूप गन्ने की आपूर्ति करने के लिए कहा गया है. चक्रवात के कारण गन्ने के खेतों में पानी जमा रहने से दिक्कत हो रही थी. अब गन्ने की आपूर्ति के शुरू होने से खुंटी वाले किसान गन्ना गिरा कर गेहूं की बोआई कर सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

