गोपालगंज. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित के निर्देश पर बीते 21 से लेकर 27 दिसंबर तक पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था सुदृढ़ रखने को लेकर व्यापक अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस को उल्लेखनीय सफलता हाथ लगी. एक सप्ताह में कुल 377 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी, जिनमें से 183 अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. आंकड़ों के अनुसार, हत्या के प्रयास के मामलों में 40 अभियुक्त गिरफ्तार किये गये, जबकि हत्या के किसी भी कांड में गिरफ्तारी नहीं हुई. पॉक्सो मामलों में दो, चोरी के मामलों में छह तथा आर्म्स एक्ट के तहत एक अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई. शराबबंदी को लेकर की गयी कार्रवाई में शराब के साथ 51 तथा शराब सेवन के आरोप में 49 अभियुक्त पकड़े गये. वारंटी के खिलाफ कार्रवाई में कांड के छह और ट्रायल के 65 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा विविध मामलों में 27 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी. अवैध शराब के विरुद्ध अभियान में 1323 लीटर देसी एवं 671 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. पुलिस ने 179 वारंट, 20 कुर्की और 90 इश्तेहार का निष्पादन किया. कार्रवाई के दौरान अन्य बरामदगी में 27 बाइक, एक कार, दो अपहृता लड़कियां, 11 मवेशी, साइकिल, मैजिक, टेंपो, बोलेरो, मोबाइल, मैगजीन, हथियार, कारतूस, 12 हजार रुपये नकद तथा सोने के मुकुट के 11 टुकड़े शामिल हैं. पुलिस ने आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

