13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो विद्युत उपकेंद्रों के लिए एक ही रूट से बिजली सप्लाइ देने पर नाराजगी

पंचदेवरी. कटेया के बैरिया स्थित पावरग्रिड से पकहा तक एक ही पोल से दो फीडरों में बिजली सप्लाइ देने को लेकर क्षेत्र के लोगों में नाराजगी है.

पंचदेवरी. कटेया के बैरिया स्थित पावरग्रिड से पकहा तक एक ही पोल से दो फीडरों में बिजली सप्लाइ देने को लेकर क्षेत्र के लोगों में नाराजगी है. क्षेत्रवासियों का कहना है कि ऐसी व्यवस्था में आगे चलकर फिर समस्या उत्पन्न हो सकती है. इसे लेकर कटेया प्रखंड के अमेया गांव निवासी समाजसेवी संतोष तिवारी ने बिजली कंपनी के अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता व स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के शिक्षामंत्री सुनील कुमार को आवेदन देकर सुधार कराने की मांग की है. संतोष तिवारी द्वारा दिये गये आवेदन में यह बताया गया है कि बैरिया ग्रिड से करीब 12 किलोमीटर तक एक ही पोल पर दो पीएसएस (विद्युत उपकेंद्र) के तार लगने से भविष्य में परेशानी बढ़ जायेगी. यदि किसी एक पीएसएस में फॉल्ट होगा, तो दूसरे को भी शटडाउन करना पड़ेगा. रूट अलग-अलग होने से एक बंद भी रहेगा, तो दूसरे से सप्लाइ ली जा सकती है. समाजसेवी ने कंपनी के पदाधिकारियों व स्थानीय नेताओं से अपील की है कि इस व्यवस्था में सुधार करायी जाये, ताकि भविष्य में कटेया व पंचदेवरी दोनों पीएसएस में बिजली सप्लाइ में कोई दिक्कत नहीं हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel