भोरे. भोरे थाना क्षेत्र के ठाकुरई बेलवा गांव के पास अपराधियों ने एक दिव्यांग सीएसपी संचालक को निशाना बनाया. बाइक सवार अपराधियों ने पहले उन्हें धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया और फिर नकद व मोबाइल से भरा बैग लूटकर फरार हो गये. पीड़ित विकास मिश्रा, जो धर्मपुरा गांव के निवासी हैं, भोरे के वायरलेस मोड़ स्थित सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक परिसर में फिनो और एयरटेल का सीएसपी चलाते हैं. बुधवार की शाम विकास मिश्रा अपनी दुकान बंद कर अपनी ट्राइ-साइकिल से वापस घर धर्मपुरा लौट रहे थे. जैसे ही वह ठाकुरई बेलवा गांव से आगे मुर्गी फार्म के पास पहुंचे, वहां पहले से घात लगाये बाइक सवार अपराधियों ने उनकी गाड़ी में धक्का मार दिया. विकास मिश्रा दोनों पैरों से दिव्यांग हैं, जिसके कारण वह संतुलन नहीं बना सके और सड़क पर गिर पड़े.
बैग में थे 60 हजार रुपये और मोबाइल
विकास के गिरते ही अपराधियों ने उनके पास मौजूद बैग छीन लिया. बताया जा रहा है कि बैग में 60 हजार रुपये और उनका मोबाइल फोन था. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर आसानी से फरार हो गये. शोर मचाने पर जब तक स्थानीय लोग वहां पहुंचते, अपराधी क्षेत्र से बाहर निकल चुके थे.पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आयी. भोरे थाना पुलिस ने पीड़ित सीएसपी संचालक के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद स्थानीय व्यवसायियों में असुरक्षा का माहौल है. पुलिस का कहना है कि अपराधियों की पहचान के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

