गोपालगंज. आदि शक्ति की उपासना के पर्व शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन मंगलवार को मां ब्रह्मचारिणी के स्वरूप की आराधना भक्तों ने की. घर से लेकर मंदिर व पंडालों में माता ब्रह्मचारिणी की पूजा-उपासना से वैराग्य, सदाचार, तप, संयम, त्याग और तप की वृद्धि की देवी का पूजन किया. देवी आराधना के लिए भक्त देवी मंदिरों में पहुंचे. माता के नौ स्वरूपों का आह्वान वाले कलश का पूजन किया गया. फल, फूल, धूप, दीपक, नैवेद्य आदि माता को अर्पित किया और अभीष्ट की कामना की. देवी मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए भक्तों की कतार लगी. भक्तों ने माता को नारियल, चुनरी, फल और फूल अर्पित किये और अभीष्ट की कामना की. भक्त ने विद्या, विवेक और आध्यात्मिक शक्ति का आशीर्वाद लिया. शहर के जादोपुर रोड स्थित दुर्गा मंदिर, काली स्थान रोड में मंदिर, जनता सिनेमा के पास काली मंदिर, जंगलिया स्थित मां दुर्गा मंदिर, मौनिया चौक पर हनुमान मंदिर अन्य स्थानों पर देवी मंदिरों पर भक्तों ने पहुंच कर दर्शन पूजन किये. उधर, पंडालों से निकल रहे वेद मंत्र से पूरा माहौल भक्तिमय हो चुका है. मान्यता है कि उनकी आराधना से जीवन में निर्णय लेने की क्षमता और सच्चे ज्ञान की ज्योति मिलती है. मां ब्रह्मचारिणी की आराधना से घर में सुख-शांति और सौभाग्य आता है. साथ ही ग्रह-नक्षत्रों के अशुभ प्रभाव से मुक्ति भी मिलती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

