9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां सिंहासनी के दर्शन के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

बिहार के प्रमुख धार्मिक स्थलों में एक थावे मंदिर में रामनवमी के मौके पर हजारों भक्तों की भीड़ मां सिंहासनी के दर्शन के लिए उमड़ पड़ी. मां के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए भक्तों की देर रात तक कतार लगी रही.

थावे. बिहार के प्रमुख धार्मिक स्थलों में एक थावे मंदिर में रामनवमी के मौके पर हजारों भक्तों की भीड़ मां सिंहासनी के दर्शन के लिए उमड़ पड़ी. मां के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए भक्तों की देर रात तक कतार लगी रही. मंगलवार की रात महानिशा पूजा के साथ मंदिर के परिसर में श्रद्धालुओं द्वारा हवन किया गया. हजारों भक्तों के बीच हवन की शुरुआत हुई, जो देर शाम तक चलता रहा. हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा पूजा-अर्चना के साथ हवन किया गया. ज्यों-ज्यों सुबह हो रही थी, भीड़ लगातार बढ़ती जा रही थी. सभी निकास और प्रवेश द्वार पर तैनात पुलिस भीड़ के आगे परेशान नजर आ रही थी. नेपाल, यूपी, बिहार के विभिन्न जिलों से आये श्रद्धालुओं के भीड़ को कंट्रोल करने में प्रशासन के अधिकारियों के पसीने छूटने लगे. भीड़ को देखते हुए थानाध्यक्ष धीरज कुमार राम के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. भीड़ नियंत्रण करने के लिए दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी भी सक्रिय होकर भीड़ हटाते नजर आये. स्काउट और होमगार्ड सहित अन्य पुलिस कर्मी भीड़ को नियंत्रण में लगे हुए थे. लेकिन लगातार भीड़ बढ़ने की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पूरा परिसर मां के जयकार से गूंज उठा था. दहकते सूर्यदेव भी भक्तों के कदम को रोक नहीं पा रहे थे. मां के दर्शन करने के लिए महिला और पुरुष की लंबी कतारें लगी हुई थीं. सभी लोग अपनी-अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. समाचार लिखे जाने तक मां के दर्शन के लिए कतार लगी रही. प्रचंड गर्मी भी भक्तों की कतार को रोक नहीं पा रही थी.

हथुआ राज परिवार ने की माता की पूजा, भरा खोइछा :

थावे में निशा पूजा के पूर्व हथुआ राज परिवार द्वारा मां सिंहासनी की पूजा-अर्चना कर मां का खोईछा भरा गया. पूरे मंदिर को फूलों से सजाकर भव्य रूप दिया गया था. प्रत्येक वर्ष राज परिवार द्वारा महानिशा पूजा के दिन पूजा-अर्चना की जाती है. शाम को लगभग साढ़े सात बजे हथुआ राज के मृगेंद्र प्रताप साही और पूनम साही थावे दुर्गा मंदिर गोलंबर चौक पहुंचे. मंदिर के मुख्य पुजारी संजय पांडेय अगुआनी करते हुए राजपरिवार को मंदिर के गर्भ गृह में ले गये, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना की. पूजा-अर्चना के दौरान महारानी द्वारा मां के खोइछा भराई की रस्म अदा की. पूजा-अर्चना के दौरान सीओ रवि भूषण गौरव, बीडीओ अजय प्रकाश राय, थानाध्यक्ष धीरज कुमार राम और स्काउट के रवि कुमार सिंह सहित पुलिस बल मौजूद था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें