बरौली. प्रजातंत्र का महापर्व अब सामने है और ऐसे में प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ी हुई है, प्रत्याशियों की जीत को सुनिश्चित करने के लिए स्टार प्रचारकों का तूफानी दौरा जारी है. इसी दौर में सामवार को भोजपुरी फिल्मों के हीरो, गायक तथा भाजपा के स्टार प्रचारक पवन सिंह बरौली विधान सभा में एनडीए प्रत्याशी मंजीत कुमार सिंह के चुनाव प्रचार को लेकर पहुंचे. हालांकि उनका आगमन लगभग ढाई बजे था लेकिन 12 बजे से ही लोगों का हुजूम प्रेमनगर आश्रम के पास मैदान में जमा होने लगा था. लगभग पौने तीन बजे पवन सिंह का हेलिकॉप्टर मैदान में लैंड हुआ और लोगों की बेतहाशा भीड़ भोजपुरी स्टार को देखने और सुनने के लिए हेलिपैड के पास से सभास्थल तक दौड़ने लगी, एकबारगी तो ऐसा लगा कि भीड़ बेकाबू हो जायेगी, लेकिन मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष अणिमा राणा तथा पुलिस बल एवं आइटीबीपी के जवानों ने स्थिति को संभाल लिया. अपने चुनावी भाषण में पवन सिंह ने कहा कि बिहार में पहले गुंडाराज था, डबल इंजन की सरकार ने उसे ठीक किया. बिहार के लोग पलायन, गरीबी, गुंडाराज से तंग थे लेकिन अब सब ठीक हो गया है. बेहतर शासन हो इसके लिए एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनानी है. इसके लिए मंजीत कुमार सिंह को विजयी बनाना है. मौके पर पवन सिंह ने सभी लोगों से पूछ कर विजयश्री की माला मंजीत कुमार सिंह के गले में डाला तथा छह नवंबर को बूथ पर जाकर तीर निशान पर वोट देने का वादा लिया. मौके पर भागलपुर के सांसद तथा भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शहनवाज हुसैन ने भी लोगों को संबोधित किया. मंच का संचालन भाजपा महामंत्री चितलाल साह ने किया, मौके पर जीतेंद्र प्रसाद, पिंटू श्रीवास्तव, त्रिकुंडा बाबा, रानी श्रीवास्तव, नवल किशोर प्रसाद सहित दर्जनों लोगों ने सभा को संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

