थावे. गोपालगंज और थावे रेलवे स्टेशनों सहित वाराणसी मंडल के 15 से अधिक स्टेशनों पर छठ पर्व की धूम दिखाई दे रही है. स्टेशन की उद्घोषणा प्रणालियों से ”मंगीला हम वरदान हे गंगा मइया, छठी माई के करब हम वरतिया”…और ”कांच ही बांस के बहंगिया, केले के पात पर उगेलन सुरुजदेव…” जैसे लोकप्रिय छठ गीत गूंज रहे हैं. इसके अलावा, ”पहिले पहिल हम कईनी छठ के बरतिया” और ”पटना के घाट पर हमहूं अरगिया देहब हे छठी मैया” जैसी पंक्तियां भी यात्रियों को सुनाई दे रही हैं. गीत स्टेशन पर पहुंचते ही यात्रियों को बिहार की सांस्कृतिक धरोहर और लोकआस्था का अनुभव करा रहे हैं. महिला यात्री गुनगुनाते और झूमते नजर आ रही हैं, वहीं पुरुष भी उत्साह और श्रद्धा के साथ संगीत का आनंद ले रहे हैं. यह दृश्य स्टेशन पर त्योहार का जीवंत माहौल बना रहा है. छठ के अवसर पर हर साल जिले के हजारों परदेसी अपने घर लौटते हैं. इस वर्ष रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है. प्रमुख स्टेशनों पर अस्थायी यात्री आश्रय स्थल और पैसेंजर होल्डिंग एरिया बनाये गये हैं. इनमें विद्युत प्रकाश, पंखे, शुद्ध पेयजल, मोबाइल और यूटीएस टिकटिंग, प्राथमिक चिकित्सा, जनसंपर्क स्पीकर्स और वीडियो पैनल जैसी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं. स्टेशनों पर लोकगीतों का बजना दूर-दराज से आने वाले यात्रियों को बिहार की संस्कृति और आस्था से जोड़ रहा है. यात्रियों का कहना है कि स्टेशन पर गीत सुनना और ट्रेन में सफर करना अनुभव को और खास बना देता है. गीतों, सजावट और सुविधाओं के इस संगम ने गोपालगंज और थावे स्टेशनों को छठ यात्रियों के लिए यादगार बना दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

