20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : तोरणद्वार से घाट पर प्रवेश, फूल बरसा कर छठव्रतियों का होगा स्वागत

वीएम कॉलेज के पीछे स्थित छठ घाट को छठ पूजा के लिए पूरी तरह साफ-सुथरा और व्यवस्थित किया गया है.

गोपालगंज. शहर के वीएम कॉलेज के पीछे स्थित छठ घाट को छठ पूजा के लिए पूरी तरह साफ-सुथरा और व्यवस्थित किया गया है. घाट पर प्रवेश के लिए तोरण द्वार बनाया गया है, जिससे महिला व्रतियों और अन्य श्रद्धालु प्रवेश करेंगे. घाट पर पहुंचते ही व्रतियों का फूल बरसाकर स्वागत किया जायेगा. वीएम फील्ड के समीप स्थित छठ घाट के आयोजन समिति के सदस्यों ने प्रभात खबर की मुहिम ‘हमारा घाट- हमारी जिम्मेदारी’ के तहत शुक्रवार को तैयारियों की समीक्षा की. समिति के अध्यक्ष सुधीर ओझा ने बताया कि घाट पर दो स्नानघर बनाये गये हैं और स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जायेगा. समिति के सदस्य नीरज देवा ने बताया कि 25 युवा वालंटियर तैनात किये गये हैं, जो व्रतियों की हर समस्या का समाधान करेंगे. प्रसाद और भंडारे की व्यवस्था की गयी है. व्रतियों के लिए स्नानघर, अर्घ के बाद चाय-कॉफी और प्रसाद की भी सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. घाट के आसपास 300 मीटर तक सजावट की गयी है, जिसमें कृत्रिम और प्राकृतिक फूलों का उपयोग किया गया है. समिति की यह विशेष तैयारी छठ घाट पर बेहतर व्यवस्थाओं के लिए जानी जाती है. समिति ने सभी व्यवस्थाओं को पूरा कर लिया है और सुनिश्चित किया है कि व्रतियों को सुविधा और सम्मान के साथ छठ पूजा का अनुभव प्राप्त हो. इस तरह घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह आयोजन स्मरणीय और आनंदमय बनेगा.

दुल्हन की तरह सजेगा कुकुरभुक्का का छठ घाट

गोपालगंज जिला मुख्यालय से सटे सदर प्रखंड के कुकुरभुक्का गांव में छठ घाट को दुल्हन की तरह सजाया जायेगा. छठ घाट से 500 मीटर की दूरी तक टेंट गिरकर डेकोरेशन किया जा रहा है. प्रमुख प्रतिनिधि रंजन यादव के नेतृत्व में युवा घाट को सजाने में लगे हैं.

डीएम ने छठ घाटों का निरीक्षण

छठ घाटों पर महिला व्रतियों व अन्य श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो, इसको लेकर प्रशासन का अधिकारी भी अलर्ट हैं. शुक्रवार को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार व अन्य अधिकारियों ने शहर के हजियापुर छठ का निरीक्षण किया. सफाई कार्य में लगे मजदूरों को निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel