हथुआ. हथुआ थाने के बरवा कपरपुरा महावीरी अखाड़ा मेले में डीजे पर अश्लील भोजपुरी गीत बजाने और नर्तकियों से नृत्य कराने के मामले में स्थानीय प्रशासन ने कार्रवाई की है. इस संबंध में 17 नामजद तथा 60 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी हथुआ सीओ राजनारायण राजा की तहरीर पर दर्ज हुई है. प्राथमिकी में बरवा और मठिया गांव के लाइसेंसधारी नंदकिशोर चौधरी, चनेसर यादव, रामजी महतो, बृज बिहारी सिंह, विनय सिंह, मुकेश कुमार, दशरथ कुमार, रवींद्र प्रसाद गुप्ता, मृत्युंजय कुमार, राजन कुमार, दीपक कुमार, गोलू कुमार सिंह तथा डीजे संचालक लक्ष्मी साउंड, चांदनी डीजे, विकास डीजे और महादेव डीजे के नाम शामिल हैं. प्रशासन का कहना है कि अखाड़ा जुलूस निकालने से पहले सभी समितियों के साथ बैठक कर डीजे और ऑर्केस्ट्रा पर रोक लगाने का आदेश दिया गया था. इसके बावजूद समिति के सदस्यों द्वारा नियमों की अनदेखी करते हुए डीजे पर अश्लील गाने बजाये गये और नर्तकियों से नृत्य कराया गया. अधिकारियों ने बताया कि यह कदम अखाड़ा जुलूस के निर्गत लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन है. पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

