13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीपुर में जमीनी विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, सात लोग घायल

फुलवरिया : श्रीपुर ओपी क्षेत्र के गणेश डूमर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इसमें दोनों पक्षों से सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष से रामविलास राम, कुमारी मंजू भारती, मीना देवी व दूसरे पक्ष से मंजू देवी, भरत राम, राकेश राम […]

फुलवरिया : श्रीपुर ओपी क्षेत्र के गणेश डूमर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इसमें दोनों पक्षों से सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष से रामविलास राम, कुमारी मंजू भारती, मीना देवी व दूसरे पक्ष से मंजू देवी, भरत राम, राकेश राम व पूनम कुमारी शामिल हैं. सूचना मिलते ही त्वरित करवाई करते हुए श्रीपुर ओपी अध्यक्ष मुकेश कुमार ने पुलिस के साथ पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए स्थानीय मरछिया देवी रेफरल अस्पताल लाया.

जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों की स्थिति नाजुक देखते हुए इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इस मामले को लेकर एक पक्ष से रामविलास राम ने अपने ही पड़ोसी गोरख राम सहित 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं दूसरे पक्ष से गोरख राम की पत्नी मंजू देवी द्वारा अपने ही पड़ोसी रामविलास राम सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

आरोप लगाया है कि ये लोग लाठी डंडा से लैस होकर जबरन उसका खेत जोत रहे थे. जिसका विरोध करने पर इन लोगों ने गाली-गलौज करते हुए लाठियों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. श्रीपुर ओपी पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित गुड्डू कुमार व गोरख राम बताये जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें