17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैकुंठपुर में 15.22 करोड़ की लागत से 18 माह में तैयार होगा प्रखंड सह अंचल भवन

गोपालगंज. बैकुंठपुर में शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण विकास परियोजना की औपचारिक शुरुआत हुई.

गोपालगंज. बैकुंठपुर में शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण विकास परियोजना की औपचारिक शुरुआत हुई. बैकुंठपुर विधायक मिथिलेश तिवारी ने लगभग 15 करोड़ 22 लाख रुपये की लागत से प्रस्तावित प्रखंड एवं अंचल कार्यालय भवन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया. इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया. विधायक मिथिलेश तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह भवन क्षेत्र के प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है. उन्होंने बताया कि “लगभग 18 माह के अंदर भवन बनकर पूरी तरह तैयार हो जायेगा. इसके बाद आम जनता को प्रखंड स्तर के सभी अधिकारी एक ही परिसर में मिल जायेंगे. इससे लोगों को अपने कार्यों के लिए अलग–अलग जगह भटकना नहीं पड़ेगा और समय की भी बचत होगी. उन्होंने कहा कि नया भवन आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा, जिससे कर्मचारियों को बेहतर कार्य वातावरण मिलेगा और जनता को सेवाएं अधिक तेज़ी और पारदर्शिता के साथ उपलब्ध होंगी. विधायक ने स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया कि वे क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और आने वाले समय में भी ऐसी कई योजनाएं लागू की जायेंगी, जिनसे लोगों को सीधा लाभ मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel