गोपालगंज. सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत गैर-योजना मद से वस्त्र वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत जिले के जरूरतमंद लोगों के बीच कंबलों का वितरण किया जा रहा है, ताकि शीतकाल में उन्हें राहत मिल सके. इसी क्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों में बीडीओ द्वारा कंबल वितरण किया गया. वितरण के दौरान पंचदेवरी प्रखंड में 104, कटेया में 104, विजयीपुर में 130, भोरे में 130, फुलवरिया में 104, हथुआ में 130 तथा उचकागांव में 130 लाभार्थियों के बीच कंबलों का वितरण किया गया. प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि पात्र लाभार्थियों को समय पर सहायता प्राप्त हो. इस अवसर पर स्थानीय पदाधिकारी एवं कर्मी भी उपस्थित रहे. कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली. यह कार्यक्रम सामाजिक सुरक्षा के उद्देश्य को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे जरूरतमंद वर्ग को ठंड के मौसम में राहत प्रदान की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

