22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम के जन्मदिन पर भाजपा ने चलाया स्वच्छता अभियान

बैकुंठपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के डुमरिया स्थित बाबा नागेश्वर नाथ मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया.

बैकुंठपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के डुमरिया स्थित बाबा नागेश्वर नाथ मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने किया और स्वयं झाड़ू लगाकर सफाई कार्य में हिस्सा लिया. इस मौके पर श्री तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से पूरे देश को स्वच्छता के लिए नयी चेतना दी है. आज उनके जन्मदिवस पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि अपने आसपास सफाई रखें और इसे जनआंदोलन का रूप दें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीबों के प्रति संवेदनशील हैं और हर जरूरतमंद को परिवार का हिस्सा मानते हैं. ऐसे में हम सभी का कर्तव्य है कि उनकी दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करें. स्वच्छता अभियान में बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता, युवा और ग्रामीण शामिल हुए. सभी ने मिलकर मंदिर परिसर की सफाई की और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. मौके पर मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सहनी, विनय यादव, बाबूचंद सहनी, सहेजन साह और ब्रजेश गिरि सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel