गोपालगंज. प्रवासी बिहारियों को संगठित करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से बिहार से बाहर भी बिहार दिवस का कार्यक्रम किया गया. देश के अन्य राज्यों के उन जिलों में, जहां बिहार के प्रवासी निवास करते हैं, बड़े पैमाने पर बिहार दिवस का आयोजन किया. इसी क्रम में गोपालगंज जिले से सटे यूपी के कुशीनगर जिले के पड़रौना में बिहार दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में बिहार के प्रवासी लोग शामिल हुए. बिहार भाजपा की ओर से पूर्व मंत्री और मोतिहारी के विधायक प्रमोद कुमार एवं गोपालगंज के वरिष्ठ भाजपा नेता रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी अतिथि के रूप में शामिल हुए. भाजपा नेता रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी ने बताया कि पार्टी द्वारा एक भारत, श्रेष्ठ भारत स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत बिहार में हो रहे विकास और बदलाव की चर्चा बिहारी लोगों से की जा रही है. प्रवासी बिहारियों को यह बताने की कोशिश की जा रही है कि बिहार अब बदल चुका है. बिहार में सुरक्षा, शिक्षा, कृषि, रोज़गार और विकास के नये अवसर उपलब्ध हैं. इसलिए भाजपा यह आग्रह कर रही है कि बिहार से बाहर बसे प्रवासी बिहारी बिहार लौटें, वहां के बदलाव को महसूस करें और विकसित बिहार के निर्माण में सहभागी बनें. उन्होंने बताया कि प्रवासी बिहारियों में बिहार के प्रति गहरा जज्बा और लगाव है. सभी बिहारी, एनडीए के नेतृत्व में बिहार को एक विकसित राज्य बनाने के लिए तत्पर हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता कुशीनगर जिला के भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने की. मौके पर पूर्व विधायक रजनीकांत त्रिपाठी, मदन गोविंद राव सहित कई अन्य नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है