गोपालगंज. शहर में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. बीते पांच दिनों में अलग-अलग स्थानों से चार बाइकों की चोरी कर ली गयी. मांझागढ़ थाना क्षेत्र के वकील मियां घोष मोड़ पर खरीदारी करने पहुंचे थे. इसी दौरान चोर उनकी बाइक उड़ा ले गये. इसी तरह अरार चौक निवासी मदन प्रसाद की बाइक घर के बरामदे से रात में चोरी हो गयी. इसके अलावा कचहरी रोड और सदर अस्पताल कैंपस के अंदर से भी चोरों ने बाइकों को निशाना बनाया. सभी पीड़ितों ने नगर थाने में आवेदन दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटनाओं की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर चोरों की तलाश जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

