गोपालगंज. फुलवरिया थाना क्षेत्र के माड़ीपुर गांव के समीप बीते तीन जनवरी को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारने से बाइक से गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इलाज के दौरान गोरखपुर में उनकी मौत हो गयी. मृतक पश्चिमी चंपारण जिले के पिपरासी थाना क्षेत्र के श्रीपत नगर निवासी छेदी प्रसाद के पुत्र ओम प्रकाश बताये गये हैं. जानकारी के अनुसार, ओम प्रकाश बीते तीन जनवरी को काम करने के लिए घर से सीवान जा रहे थे. इसी दौरान फुलवरिया थाना क्षेत्र के माड़ीपुर गांव के समीप उनकी बाइक को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में ओम प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया. गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार को उनकी मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

