गोपालगंज. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय टारगेटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बिहार की टीम रविवार को रवाना हुई. यह प्रतियोगिता 27 से 30 अक्तूबर 2025 तक आयोजित की जायेगी. टारगेटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव पिंटू गुप्ता ने बताया कि राज्य का 48 सदस्यीय दल इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहा है. इसमें जूनियर और सब-जूनियर वर्ग के बालक एवं बालिका टीमों को शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि 27 अक्तूबर को बिहार की जूनियर और सब-जूनियर टीम अपना पहला मुकाबला खेलेगी. टीम को रवाना करने के अवसर पर टारगेटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के सह-सचिव एवं शिक्षामंत्री सुनील कुमार, अध्यक्ष आनंद मिश्र, सह-सचिव डॉ. अशोक गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. सभी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर जदयू नेता संतोष सिंह, गोविंद राम, उप-प्रमुख विकास तिवारी, सदस्य बजरंग सिंह और सीनियर खिलाड़ी भी उपस्थित रहे. एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद मिश्र ने कहा कि बिहार के खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बार भी उम्मीद है कि वे राज्य का नाम रोशन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

