ePaper

Bihar News: गोपालगंज शहर का बदलेगा लुक, बनेगा वेंडर जोन, जाम की समस्या का होगा स्थायी समाधान

7 Dec, 2025 12:37 pm
विज्ञापन
Bihar News: गोपालगंज शहर का बदलेगा लुक, बनेगा वेंडर जोन, जाम की समस्या का होगा स्थायी समाधान

Bihar News: अधिकारियों के अनुसार वेंडर जोन निर्माण के बाद सड़क तथा फुटपाथ पूरी तरह अतिक्रमणमुक्त होंगे. इससे शहर के यातायात दबाव को काफी हद तक कम किया जा सकेगा.

विज्ञापन

Bihar News: गोपालगंज. शहर में फुटपाथी दुकानदारों के लिए व्यवस्थित स्थान उपलब्ध कराने को लेकर नगर परिषद व जिला प्रशासन ने वेंडर जोन निर्माण की प्रक्रिया तेज कर दी है. लंबे समय से फुटपाथी दुकानदारों की मांग थी कि उन्हें दुकान लगाने के लिए स्थायी स्थान दिया जाये, ताकि हर बार अभियान के दौरान उन्हें हटाने की समस्या से न गुजरना पड़े. दरअसल, वेंडर जोन के अभाव में शहर के ठेला-खोमचा व्यवसायियों को सड़क किनारे या फुटपाथ पर ही दुकान लगानी पड़ती है. इससे शहर के घोष मोड़ से पुरानी चौक, पोस्ट ऑफिस चौक से मौनिया चौक, मेन रोड से मौनिया चौक, थाना रोड, अस्पताल रोड, आंबेडकर चौक, डीएवी स्कूल रोड समेत अन्य जगहों पर जहां रोज जाम की स्थिति बनती है, वहीं दुकानदारों को बार-बार कार्रवाई का सामना करना पड़ता है.

तीन जगह वेंडर जोन के लिए चयनित

प्रशासन अब इस समस्या के स्थायी हल की दिशा में कदम उठाते हुए तीन स्थानों को वेंडर जोन के लिए चयनित कर चुका है. इनमें शहर के हनुमानगढ़ी क्षेत्र, बंजारी स्थित डॉ सुमन हॉस्पिटल के पास का इलाका तथा फतहां प्रमुख हैं. इन जगहों पर जल्द ही व्यवस्थित तरीके से वेंडर शेड तैयार किये जायेंगे, जिसमें छोटे व्यवसायियों को दुकान लगाने की अनुमति दी जायेगी. अधिकारियों के अनुसार वेंडर जोन निर्माण के बाद सड़क तथा फुटपाथ पूरी तरह अतिक्रमणमुक्त होंगे. इससे शहर के यातायात दबाव को काफी हद तक कम किया जा सकेगा.

जोन बनने से जाम से निजात के अलावा कई फायदे

जानकारों का कहना है कि इससे फुटपाथी दुकानदारों का रोजगार सुरक्षित रहेगा और रोजाना की परेशानी से मुक्ति मिलेगी. वहीं, शहरवासियों को भी अब सड़क पर अनावश्यक भीड़ और जाम से राहत मिलेगी. नगर परिषद ने यह भी स्पष्ट किया है कि वेंडर जोन बनने के बाद शहर में किसी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. सभी दुकानदारों को नियमानुसार निर्धारित वेंडर जोन में ही व्यापार करने की अनुमति होगी.

वेंडर जोन बनने से फायदे

  • -सड़क और फुटपाथ पूरी तरह अतिक्रमणमुक्त होंगे
  • -शहर में जाम की समस्या में कमी आयेगी
  • -फुटपाथी दुकानदारों को सुरक्षित व नियमित स्थान मिलेगा
  • -व्यापार में रुकावट और अभियान की समस्या खत्म होगी
  • -पैदल चलने वालों और वाहन चालकों को राहत मिलेगी
  • -शहर की सुंदरता और यातायात व्यवस्था में सुधार

क्या कहते हैं अधिकारी

इस संबंध में एसडीओ, सदर अनिल कुमार कहते हैं कि शहर में जाम व अतिक्रमण की समस्या लंबे समय से बनी हुई है. इसे देखते हुए हनुमानगढ़ी, बंजारी स्थित डॉ सुमन हॉस्पिटल के पास और फतहां में वेंडर जोन निर्माण की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. वेंडर जोन तैयार होने के बाद फुटपाथी दुकानदारों को नियमानुसार वहीं दुकान लगाने की अनुमति दी जायेगी. इससे शहर की यातायात व्यवस्था बेहतर होगी और अतिक्रमण की पुनरावृत्ति पर रोक लग सकेगी.

Also Read: Bihar News: समस्तीपुर में बनी अगरबत्ती से सुगंधित होगा ओमान, मिथिला मखान के निर्यात पर भी चर्चा

विज्ञापन
Ashish Jha

लेखक के बारे में

By Ashish Jha

डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में बंगाल में कार्यरत. बंगाल की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें