22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: इस जिले में सभी स्टेशनों पर रुकेगी एक्सप्रेस ट्रेनें, सांसद ने दी खुशखबरी

Bihar News: बिहार के गोपालगंज जिले में रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी है. अब यहां से गुजरने वाली सभी एक्सप्रेस ट्रेनें स्टेशन पर रुकेगी.

Bihar News: गोपालगंज के सभी स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होगा. इसके लिए सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समितियां की बैठक में रेलवे के अधिकारियों को निर्देश दिया. शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित दिशा की बैठक में केंद्र सरकार की कई योजनाओं पर चर्चा हुई और लंबित कार्यों को तेजी से पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये गये. बैठक में डीएम ने प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा घोषित आठ योजनाओं का कैबिनेट स्तर से अनुमोदन एवं स्वीकृति होने से अवगत कराते हुए जानकारी दी. डीएम ने कहा कि प्रगति यात्रा में जितनी योजनाओं की घोषणाएं की गयीं, उसे कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है और टेंडर प्रक्रिया चल रही है.

लोगों की परेशानी होगी कम

सांसद ने बैठक के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सप्ताह में तीन दिन इस जिले में उपस्थित रहकर कार्य करना सुनिश्चित करेगे. विधायक रामप्रवेश राय ने अनुरोध किया कि गोपालगंज जिलांतर्गत वर्तमान में प्रचलित दो एक्सप्रेस ट्रेनों का सभी स्टेशनों पर ठहराव सुनिश्चित कराया जाये. जलालपुर बाजार में बाजार के मध्य रेलवे लाइन पर अवस्थित गुमटी बंद कर देने से लोगों को हो रही परेशानी पर विधान परिषद सदस्य राजीव कुमार द्वारा अनुरोध किया गया कि वहां पर अंडरपास या ओवरब्रिज का निर्माण करवा दिया जाये, ताकि आवागमन में सुगमता हो सके.

फ्लाइओवर का होगा मरम्मत

बैठक में एनएच-531 थावे बाइपास रोड व एनएच-27 के मिलन स्थल पर एक इंट्री तोरणद्वार के निर्माण के लिए एनओसी देने का निर्देश परियोजना निदेशक एनएच-531 छपरा को दिया गया. साथ ही ट्रायंगुलर जंक्शन बनाने का भी निर्देश दिया गया. गोपालगंज पोस्ट ऑफिस में लोगों का कार्य सुचारू एवं ससमय निष्पादित करने के लिए पोस्ट मास्टर को कार्यप्रणाली में सुधार करते हुए जन सुविधाओं का ख्याल रखने का निर्देश दिया गया. सांसद ने एनएच-27 पर महम्मदपुर फ्लाइओवर के नीचे सालोंभर जलजमाव होने, कुचायकोट फ्लाइओवर/ ओवरब्रिज की मरम्मत करने और एनएच-27 पर लाइटिंग की व्यवस्था के साथ पैथ होल्स की मरम्मत का निर्देश दिया.

डॉल्फिन व घड़ियाल अभ्यारण्य बनेगा

गंडक नदी में डॉल्फिन मछलियों और घड़ियाल के पाए जाने को लेकर पर्यटन के रूप में इसे विकसित करने के लिए रेंजर गोपालगंज को मंगलपुर पुल के समीप स्थल चिन्हित करने का निर्देश दिया गया, ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिले. सांसद ने कहा कि हाल के दिनों में कराये गये पक्षियों के सर्वे के दौरान डॉल्फिन और घड़ियालों की संख्या अच्छी खासी मिली है. इनके संरक्षण के अलावा रेस्क्यू समेत पर्यटक केंद्र बनने से एरिया विकसित होगा.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : History of Munda Tribes 7 : पड़हा राजा कैसे करते थे न्याय, कौन -कौन थे पदधारी और कब मिलती थी जिंदा गाड़ने की सजा

Mughal Harem Stories : हिंदू रानियां राजनीतिक समझौते की वजह से मुगल हरम तक पहुंचीं, लेकिन नहीं मिला सम्मान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें